
लोकल को बढ़ावा देने २० स्टेशनों पर 'एक स्टेशन एक उत्पादÓ का स्टॉल
सिवनी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के 20 स्टेशनों पर संबंधित क्षेत्र के लोकल उत्पाद की बिक्री के लिए स्टॉल लगाए जा रहे हैं। इसकी पुष्टि सीनियर डीसीएम ने की है। उनका दांवा है कि घंसौर, छिंदवाड़ा व बालाघाट सहित 11 स्टेशन पर 13 स्टॉल शुरू किए गए हैं। नौ स्टेशन पर स्टॉल स्थापित किए जाने की प्रक्रिया चल रही है।
सीनियर डीसीएम ने बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार भारतीय रेलवे में 'एक स्टेशन एक उत्पादÓ योजना का विस्तार किया जा रहा है। इसके तहत राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान की ओर से डिजाइन किए गए स्टॉल स्थापित किए जा रहे हैं। नागपुर मण्डल के 20 स्टेशनों पर 'एक स्टेशन एक उत्पादÓ का एनआइडी डिजाइन के अनुरूप स्टॉल स्थापित करने का लक्ष्य है।
डीसीएम ने दांवा कि 11 स्टेशन गोंदिया, राजनांदगांव, इतवारी, भंडारा रोड, कामठी, डोंगरगढ़, छिंदवाड़ा, तुमसर रोड, बालाघाट, नैनपुर तथा घंसौर पर एनआईडी डिजाइन के अनुरूप 13 स्टॉल स्थापित किए जा चुके हैं। शेष नौ स्टेशन चांदाफोर्ट, वड़सा, आमगांव, तिरोड़ा, ब्रम्हपुरी, ग्वारीघाट, सौंसर, वारासिवनी व नागभीड़ पर स्टॉल स्थापित किए जा रहे है। बताया कि इन नौ स्टेशनों के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। इच्छुक व्यक्ति अथवा उत्पादक जो इस योजना के अंतर्गत अपने मिलेट अथवा अन्य स्थानीय उत्पाद की बिक्री के लिए उपरोक्त स्टेशनों पर अपने उत्पाद बिक्री के लिए स्टॉल का संचालन करना चाहते हैं वे संबंधित स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक के पास आवेदन कर सकते हैं।
लोकल विजन के लिए वोकल को बढ़ावा देना उद्देश्य
बताया कि स्थानीय कारीगरों और कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए यह योजना शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश्य भारत सरकार के लोकल विजन के लिए वोकल को बढ़ावा देना। स्थानीय उत्पादों के लिए बाजार उपलब्ध कराना तथा आय के अवसर सृजित करना, रेल यात्रियों को भारत की समृद्ध विरासत और स्थानीय उत्पादों का अनुभव करने का अवसर प्रदान करना, स्वदेशी/स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन। बिक्री और उच्च दृश्यता देना है। इस योजना के तहत लोगों को स्वास्थ्यवर्धक, पोषण आहार उपलब्ध कराने तथा घरेलू व वैश्विक मांग पैदा करने के उद्देश्य से मिलेट उत्पादों की बिक्री को विशेष रूप से शामिल किया गया है। मिलेट में ज्वार, बाजरा, रागी, कुटकी, कोदो और जौ जैसे पोषक उत्पाद आते हैं। मिलेट हमारी बदलते जीवनशैली में कई रोगों से निजात पाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
Published on:
11 May 2023 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
