
रमेश उइके उपसंचालक अभियेाजन बने प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ अधिकारी
सिवनी. जिले मे पदस्थ रमेश उइके उपसंचालक अभियोजन के द्वारा जिले के जिला एवं अपर सत्र न्यायालय मे पैरवी कर पीडित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए न्यायालयों में पर प्रदेश में सबसे अधिक संख्या में गवाही कराने में विभागीय ई-वैल्यूवेशन सिस्टम के आधार पर प्रदेश के अन्य उपसंचालको में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
प्रभारी मीडिया सेल मनोज सैयाम ने बताया कि इनके द्वारा माह जनवरी, अप्रैल, मई, जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर में यह उपलब्धि पाई है। संचालक अभियोजन, भोपाल पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा पुलिस हेक्वार्टर भोपाल में सभी जिलो के अभियोजन अधिकारियों की कार्य शाला आयोजित कराई थी जिसमें रमेश उइके जिला सिवनी को प्रदेश का श्रेष्ठ उपसंचालक अभियोजन घोषित किया गया एवं प्रशस्ति-पत्र दिया गया। जिस पर जिले के समस्त वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अभियोजन अधिकारी और कर्मचारियो द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई। जिस पर रमेश उइके ने सभी का आभार प्रकट किया और उनके कार्य में विशेष रूप सहयोगी, कार्यालय में पदस्थ आईटी कोर्डिनेटर रशिम नामदेव एवं रीडर विशाल पंचभाई के कार्यों को श्रेय देकर उनके कार्यों की प्रशंसा कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
Published on:
02 Nov 2019 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
