script14213 विद्युत बकायादारों को वसूली का नोटिस जारी | Patrika News
सिवनी

14213 विद्युत बकायादारों को वसूली का नोटिस जारी

– तीन करोड़ रुपए से ज्यादा वसूलने अब होगी कुर्की की कार्रवाई

सिवनीJun 10, 2024 / 05:17 pm

akhilesh thakur

विद्युत बकाया होने पर काटी जा रही लाइन।

विद्युत बकाया होने पर काटी जा रही लाइन।

सिवनी. जिले में छह महीने पुराने विद्युत बकाया बिल की वसूली के लिए मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड सिवनी वृत के सिवनी एवं लखनादौन संभाग में बकायादारों से वसूली के लिए एक-एक बकायादार के घर नोटिस भेज रही है। नोटिस के जरिये बकायादारों को 15 जून तक भुगतान नहीं करने पर चल संपत्ति की कुर्की की चेतावनी भी दी जा रही है।

सिवनी संभाग के अंतर्गत 14 विद्युत वितरण केन्द्र हैं। इन केन्द्र के 14213 विद्युत बकायादार ऐसे हैं, जिन्होंने छह महीने से अधिक समय का बिजली बिल भुगतान नहीं किया है। इन पर विद्युत कम्पनी का 30049874 (तीन करोड़ उनचास हजार आठ सौ चौहत्तर) रुपए बकाया है। बिल भुगतान के लिए लगातार प्रेरित किए जाने के बाद भी जब इन उपभोक्ताओं ने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया, तब इनके घरेलू, व्यवसायिक अथवा कृषि विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है।

हर एक बकायादार को थमा रहे नोटिस-


सभी विद्युत वितरण केन्द्र के बकायादारों की सूची अनुसार उनको नोटिस जारी किए जा रहे हैं। विद्युत कर्मी एक-एक बकायादार को नोटिस थमाकर हस्ताक्षर ले रहे हैं। जिसके तहत बताया कि 15 जून तक बिल की राशि जमा नहीं करने पर विद्युत बकायादारों को बी-फार्म जारी करेंगे, यानि कुर्की की कार्रवाई के लिए अंतिम चेतावनी जारी होगी। उसके बाद भी राशि जमा नहीं की जाती है, तब सी-फार्म जारी करते हुए बकायादारों की चल संपत्ति मोटरसाइकिल, कार, बैलगाड़ी, घरेलू सामग्री कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।
नोटिस से मचा हडक़म्प, 60 लाख जमा
विद्युत वितरण कम्पनी ने सिवनी संभाग में अब तक 12 हजार से ज्यादा लोगों को नोटिस बांट चुकी है। नोटिस देकर बकायादार से पावती भी ली जा रही है। जिसमें विद्युत उपभोक्ता के विद्युत कनेक्शन सर्विस क्रमांक के साथ बकाया राशि का उल्लेख है। वहीं उपभोक्ता का मोबाइल नम्बर लिया जा रहा है। नोटिस मिलने के बाद अब तक 4500 विद्युत बकायादारों से 60 लाख रुपए की बकाया राशि विद्युत वितरण केन्द्रों में जमा हुई है। बिल भुगतान होने पर विद्युत उपभोक्ताओं को नियमित बिल भुगतान की समझाइस देकर बकायादारों की सूची से नाम हटा दिया गया है।

इनका कहना है –
सिवनी संभाग अंतर्गत 14 विद्युत वितरण केन्द्र में 14 हजार से ज्यादा बकायादार हैं। जिनसे बकाया वसूली के लिए अब तक 90 प्रतिशत नोटिस जारी हो चुके हैं। तीन करोड़ से ज्यादा राशि वसूली के लिए 15 जून के बाद कुर्की की कार्रवाई शुरु की जाएगी।
सुभाष राय, कार्यपालन यंत्री विद्युत कम्पनी सिवनी संभाग

छह माह से अधिक पुराने विद्युत बकायादार-

वितरण केन्द्र विद्युत कनेक्शन बकाया राशि
अरी 1534 1771083
बादलपार 493 778209
बंडोल 486 776485
बरघाट 651 1082513
धारना 877 1114590
गोपालगंज 568 822120
खैरापलारी 534 812524
कान्हीवाड़ा 1122 2169197
केवलारी 2909 10212264
कुरई 1956 4403754
मुंगवानी 846 1456075
पांडिया छपारा 623 958061
सिवनी ग्रामीण 894 2464761
सिवनी शहरी 181 473653
उगली 539 754585
योग 14213 30049874

Hindi News/ Seoni / 14213 विद्युत बकायादारों को वसूली का नोटिस जारी

ट्रेंडिंग वीडियो