
सड़क के बीच की नाली पर रखे पत्थर से यातायात बाधित
सिवनी. नगर के बड़े जैन मंदिर के पास सड़क किनारे हुए अतिक्रमण के चलते यहां से गुजरने वाले राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सड़क के बीच से गुजरी नाली के ऊपर खुले स्थान को ढकने के लिए यहां रखा गया पत्थर वाहन चालकों के लिए सिरदर्द बन गया है।
नागरिकों ने बताया कि यहां स्थित राष्ट्रीयकृत बैंक में पहुंचने वाले उपभोक्ताओं के लिए वाहन पार्किंग की जरा भी व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर ही छोटे-बड़े वाहन खड़े रहते हैं जिसके कारण अक्सर यहां जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। नागरिकों ने बताया कि यहां चारों तरफ से लोगों का आना-जाना लगा रहता है। वहीं बैंक के सामने वाले मार्ग में उपभोक्ताओं द्वारा अपने वाहनों को रखे जाने के कारण आवागमन में खासी दिक्कतें आती हैं। आए दिन यहां लगने वाले जाम से परेशान वाहन चालकों ने सड़क किनारे बैंक का स्थान परिवर्तित किए जाने की मांग की है।
नाली का ढक्कन बनाने की मांग
बड़े जैन मंदिर के समीपस्थ बैंक के सामने मार्ग पर गहरी नाली के ऊपर रखा गया पत्थर भी आवागमन में बाधित हो रहा है। वाहन चालकों, नागरिकों ने बताया कि नाली के ऊपर लोहे का ढक्कन लगाए जाने के स्थान पर यहां एक बड़ा पत्थर रख दिया गया जिसके कारण भी आए दिन छोटे-बड़े हादसे हो रहे हैं। नागरिकों ने उक्त पत्थर को हटाए जाने और उसके स्थान पर लोहे का ढक्कन लगाए जाने की मांग की है।
Published on:
27 Jan 2019 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
