20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिवनी

13 वनमंडल के संग्राहकों को मुख्यमंत्री ने बांटा 78 करोड़ रुपए का बोनस

- एक अप्रैल से बंद हो जाएंगे अहाते, अब बोतल लेकर जाना होगा घर- घर पर महिलाएं व बच्चे पिता को रोके शराब पीने से- प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम में बोले मुख्यमंत्री

Google source verification

सिवनी. होली पर्व के पूर्व तेंदूपत्ता संग्राहकों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोनस की सौगत देने लखनादौन पहुंचे। उन्होंने 13 वनमंडल के संग्राहकों को 78 करोड़ रुपए का बोनस वितरित किए। वे बुधवार को लघु वनोपज सहकारी समिति की क्षमता वृद्धि के लिए लखनादौन में आयोजित प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए।

जिले में करीब 300 करोड़ रुपए के 48 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने पेशा एक्ट, नई शराब नीति, मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना आदि पर विस्तार से अपनी बात रखी। महुआ प्राश की लाचिंग किए।


उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से सारे शराब पीने के अहाते बंद कर दिए जाएंगे। शराब पीना है तो बोतल घर लेकर जाना होगा। उन्होंने महिलाओं का अह्वान करते हुए कहा कि घर पर बोतल लेकर जाने पर आप लोग बच्चे के साथ विरोध करें। शराब पीने से रोके। उन्होंने कहा कि मंदिर, स्कूल, कॉलेज से 100 मीटर दूर तक कोई शराब की दुकान नहीं होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय था जब संग्राहकों को तेंदुपत्ता की तोड़ाई का ५० रुपए मानक बोरी मजदूरी मिलता था। अब तीन हजार रुपए प्रति मानक बोरी मजदूरी मिलता है। पेशा एक्ट के बारे में कहा कि यह नियम किसी के खिलाफ नहीं है। किसी को इससे डरने की जरूरत नहीं है।

आदिवासी भाई भी अब रेत व पत्थर निकालकर बेच सकेंगे। उनको प्राथमिकता दी जाएगी। अपनी जमीन पर अपना अधिकार होगा। कुछ लालची प्रवृति के लोग सरपंच का चुनाव लडऩे और जमीन खरीदने के लिए आदिवासी बेटी से शादी करते हैं, वे सावधान हो जाए। उनका कुचक्र नहीं चलेगा। पेशा के नियम तहत ग्राम सभा में आपत्ति लगाकर इस पर रोक लगाई जाएगी। गांवों में हर पटवारी व बीट गार्ड को खसरे की नकल रखनी होगी। किसी की जमीन पर किसी दूसरे का नाम नहीं चढ़ेगा। गांव में छोटे-मोटे झगड़े और विवाद होने पर अब पुलिस नहीं जाएगी। ग्राम सभा में शांति निवारण समिति का गठन होगा।

गांव से किसी मजदूर को ले जाने पर पहले लिखकर ग्रामसभा को इसकी जानकारी देनी होगी। इसके बाद मजदूर लेकर जाएंगे। बिना बताए कोई मजदूर को नहीं ले जा सकता है। बंधुवा मजदूर कोई नहीं बन पाएगा। गांव में कौन आया और क्यों आया यह ग्रामसभा को बताना होगा। पेशा एक्ट आपको सशक्त करने का अधिकार है।

इस अवसर पर केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, वन मंत्री कुंवर विजय शाह, सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन, टूरिज्म बोर्ड अध्यक्ष विनोद गोंटिया, विधायक सिवनी दिनेश राय, विधायक केवलारी राकेश पाल, विधायक लखनादौन योगेन्द्र सिंह, पूर्व सांसद नीता पटेरिया, पूर्व विधायक नरेश दिवाकर, जिला भाजपा अध्यक्ष आलोक दुबे, प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष वैभव पवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कमिश्नर बी. चन्द्रशेखर, कलेक्टर क्षितिज सिंघल, पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत पार्थ जैसवाल सहित अन्य विभागाधिकारी उपस्थित रहेे। मुख्यमंत्री के हेलीपैड पर उतरने के उपरांत जनप्रतिनिधयों ने स्वागत किया। इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए।

268 ग्रामसभा खुद तोडग़ी तेंदूपत्ता
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले की जो ग्राम सभा चाहेगी वह तेंदूपत्ता तोड़ सकती है। अभी 268 ग्राम ने कहा है कि हम तेंदूपत्ता तोड़ेंगे। उनको यह अधिकार दिया जाएगा। उनको तेंदूपत्ता तोड़वाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मजदूरी पहले सरकार देगी। तेंदूपत्ता बेचने के बाद उनसे पैसे वापस लिए जाएंगे। उन्होंने अन्य ग्राम सभाओं को भी प्रशिक्षण लेकर तेंदूपत्ता तोडऩे और बेचने का अह्वान किया। कहा कि वनोपज आपकी है। आप उसका संग्रहण करों और बेचो।