
PM Kisan Samman Nidhi Scam: मध्यप्रदेश में पीएम किसान सम्मान निधि योजना में 280 करोड़ रूपए से भी ज्यादा का घपला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। पीएम किसान सम्मान निधि में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्कालीन तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि तहसीलदार की लापरवाही के कारण 3916 अपात्र किसानों को योजना का लाभ मिला है और इससे सरकार को 283 करोड़ रूपए की क्षति हुई है।
जबलपुर कमिश्नर अभय वर्मा ने डिंडौरी कलेक्टर के प्रस्ताव पर वर्तमान में सिवनी के घंसौर में पदस्थ एसडीएम बिसन सिंह ठाकुर को निलंबित कर दिया है। ये कार्रवाई डिंडौरी जिले में हुए पीएम किसान सम्मान निधि में घपले को लेकर की गई है। आरोप है कि जब बिसन सिंह ठाकुर डिंडौरी में तहसीलदार थे तब भारत सरकार द्वारा लघु व सीमांत किसानों के आय संवर्धन के उद्देश्य से संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में भारी गड़बड़ी की गई है। जिसके कारण सरकार को 283 करोड़ रूपए की क्षति हुई है।
जांच में पता चला है कि करीब 300 ऐसे हितग्राही ऐसे हैं जिनके परिवार के मुखिया के साथ-साथ अन्य सदस्यों को भी योजना का लाभ दिया जा रहा था। इनमें से कुछ तो नाबालिग व स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे हैं जिन्हें सदस्य बनाकर लाभ दिया गया है। निलंबन अवधि में बिसन सिंह ठाकुर का मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर सिवनी नियत किया गया है।
Updated on:
16 Aug 2024 06:39 pm
Published on:
16 Aug 2024 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
