18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में PM Kisan Samman निधि में 280 करोड़ से ज्यादा का घपला, मचा हड़कंप

PM Kisan Samman Nidhi Scam: पीएम नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना में घपला सामने आने के बाद तहसीलदार को किया गया निलंबित..।

2 min read
Google source verification
PM Kisan Samman Nidhi Scam

PM Kisan Samman Nidhi Scam: मध्यप्रदेश में पीएम किसान सम्मान निधि योजना में 280 करोड़ रूपए से भी ज्यादा का घपला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। पीएम किसान सम्मान निधि में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्कालीन तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि तहसीलदार की लापरवाही के कारण 3916 अपात्र किसानों को योजना का लाभ मिला है और इससे सरकार को 283 करोड़ रूपए की क्षति हुई है।

लापरवाही बरतने पर तहसीलदार सस्पेंड

जबलपुर कमिश्नर अभय वर्मा ने डिंडौरी कलेक्टर के प्रस्ताव पर वर्तमान में सिवनी के घंसौर में पदस्थ एसडीएम बिसन सिंह ठाकुर को निलंबित कर दिया है। ये कार्रवाई डिंडौरी जिले में हुए पीएम किसान सम्मान निधि में घपले को लेकर की गई है। आरोप है कि जब बिसन सिंह ठाकुर डिंडौरी में तहसीलदार थे तब भारत सरकार द्वारा लघु व सीमांत किसानों के आय संवर्धन के उद्देश्य से संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में भारी गड़बड़ी की गई है। जिसके कारण सरकार को 283 करोड़ रूपए की क्षति हुई है।

यह भी पढ़ें- इस शख्स के लिए रातभर जागते रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया, जानिए पूरा मामला

हजारों अपात्रों को बांटी सम्मान निधि

जांच में पता चला है कि करीब 300 ऐसे हितग्राही ऐसे हैं जिनके परिवार के मुखिया के साथ-साथ अन्य सदस्यों को भी योजना का लाभ दिया जा रहा था। इनमें से कुछ तो नाबालिग व स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे हैं जिन्हें सदस्य बनाकर लाभ दिया गया है। निलंबन अवधि में बिसन सिंह ठाकुर का मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर सिवनी नियत किया गया है।


यह भी पढ़ें- एमपी में निजी स्कूल में बिना परमिशन के चल रहा था मदरसा, पूरी खबर पढ़ें