25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिवनी

देखिए यहां सड़क पर साइकिल से निकले हजारों लोग…

सिवनी साइकिल ऑन से दिया स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Google source verification

सिवनी. शहर के बड़े मिशन स्कूल मैदान पर शनिवार को सुबह आठ बजे से साइकिल ऑन रैली की शुरुआत होना था, लेकिन इससे पहले ही बड़ी संख्या में बच्चे, युवा और नागरिकों का जमावड़ा साइकिल चलाते मैदान पर पहुंचना शुरु हो गया था। जब रैली की शुरुआत हुई तो सबने उत्साह से नारे लगाते हुए शहर के तय मार्ग से गुजरकर नागरिकों को स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। रैली में साइकिलों पर तिरंगा लहराकर राष्ट्रप्रेम का भी संदेश दिया गया।
विगत सात वर्षों से नगर में आयोजित हो रही सिवनी साइकिल ऑन रैली का आरंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। उपस्थित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तीन हजार से अधिक स्कूली बच्चे, महिलाएं, पुरूष, युवा, जागरूक नागरिक, जनप्रतिनिधि, अधिकारियों ने साइकिल चलाते हुए गांधी चौक, नेहरू रोड से दुर्गा चौक होते हुए मठ मंदिर तालाब के समीप से होकर छिंदवाड़ा चौक पहुंची। रैली में शामिल हजारों साइकिल सवार जीएन रोड मार्ग से नगर पालिका चौक, बीएसएनएल चौक से भैरोगंज सोमवार चौक होते हुए कलेक्टर निवास से गुजरकर सर्किट हाउस चौक होते हुए बाहुबली चौक से बड़े मिशन स्कूल मैदान पहुंचे जहां रैली का समापन हुआ।
साइकिल ऑन के लिए बालक-बालिकाओं, नागरिकों के नि:शुल्क पंजीयन कूपन के आधार पर साइकिल का नि:शुल्क लकी ड्रॉ खोला गया। जिसमें विजेताओं को साइकिल व उपहार दिए गए। आयोजन में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
लकी ड्रॉ के विजेताओं में सबसे आकर्षक साइकिल कूपन नंबर 3573 पर दी गई। 6 वर्ष से कम उम्र का ड्रा कूपन नंबर 5927 एवं 1560 को दिया गया। महिला व बालिका वर्ग के लिए साइकिल के ड्रा में कूपन नंबर 1464, 108, 2856, 4552, 4167, 5855, 4612, 7228 व 4605 को मंच से साइकिल प्रदान की गई। पुरूष व बालक वर्ग कूपन नंबर 2730, 2873, 374, 2424, 3257, 209, 7312, 2954, 7108 व 758 को साइकिल प्रदान की गई। आयोजन समिति के अध्यक्ष कपिल पांडे ने बताया कि आयोजन में सिवनी विधायक दिनेश राय, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव राजा बघेल, जिला भाजपा अध्यक्ष आलोक दुबे, मोर्चा के जिला अध्यक्ष युवराज सिंह राहंगडाले, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, नीता पटेरिया, प्रवेश भलोटिया, नरेन्द्र ठाकुर, शिव सनोडिया, रानी बघेल, छिद्दीलाल श्रीवास, विपिन शर्मा, देवेन्द्र ठाकुर, श्रवण साहू व अन्य की उपस्थिति रही।
कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर १२ लाख की राशि जीतकर अपने ज्ञान और गीत सुनाकर कला का प्रदर्शन कर चुके सिवनी निवासी शिवाक्ष प्रशांत शुक्ला ने साइकिल ऑन कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी, समिति सदस्यों ने उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संचालन बरघाट से आए संदीप मिश्रा ने किया।