सिवनी

कबड्डी के फाइनल में सिवनी ने छिन्दवाड़ा को हराया

राज्य स्तर के लिए छिन्दवाड़ा विश्वविद्यालय कबड्डी दल का हुआ चयन

2 min read
Nov 22, 2022
Kabaddi

सिवनी. मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर के मुताबिक संभागीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार सिवनी पीजी कॉलेज में हुआ। इस आयोजन में राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय छिन्दवाड़ा परिक्षेत्र की टीमो में बैतूल, बालाघाट, छिन्दवाड़ा सहित सिवनी की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप सिवनी विधायक दिनेश राय व अध्यक्ष के रूप पीजी कॉलेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अजय पांडे व महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संध्या श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अरविन्द चौरसिया, आशीष अग्रवाल, अंकित ठाकुर, बादल बेन की उपस्थिति रही।
अतिथियों ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करते हुए खेल भावना व बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। इसके बाद मैच खेले गए। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बालाघाट टीम के विरुद्ध छिन्दवाड़ा के खिलाडिय़ों का कबड्डी मैच हुआ। जिसमें छिन्दवाड़ा ने मैच जीता। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सिवनी व बैतूल के बीच मैच खेला गया। जिसमें सिवनी विजयी रही।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच सिवनी व छिन्दवाड़ा के बीच हुआ। जिसमें छिंदवाड़ा को 26 अंको के अंतर से पराजित करते हुए सिवनी प्रथम बार विजेता बना। वहीं छिन्दवाड़ा को उपविजेता बने रहना पड़ा। प्रतियोगिता के अंत में चयन प्रक्रिया के माध्यम से राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय छिन्दवाड़ा कबड्डी दल का चयन किया गया। प्रतियोगिता के संगठन सचिव व आयोजक महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी केसी बापू राउर ने बताया कि चयनित कबड्डी दल वेस्ट जोन कबड्डी प्रतियोगिता के लिए 25 नवम्बर को जबलपुर के लिए प्रस्थान करेगा। साथ ही दिसम्बर माह के अंत में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में यह दल भाग लेगा।
चयन समिति में डॉ. जसवीर सिंह सोंधी, डॉ. गुलाम कादिर खान, केसी राउर विश्वविद्यालय की ओर से नियुक्त किए गए थे। प्रतियोगिता के समापन में विजेता व उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया। प्रशिक्षक मण्डल में राधिका कश्यप, अनिल कनोजिया, लोकेश चौहनिया, सुधीर डहेरिया, सुरेश यादव को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में असाडू लाल उइके, हेमंत विश्वकर्मा, नंद किशोर इनवाती, रामप्रसाद उइके सहित संजय बघेल व बाबा दास की मुख्य भूमिका रही।
चयन आयोजन के कुशल संचालन में क्रीड़ा समिति पीजी कॉलेज सिवनी से प्रो केके बरमैया, डॉ. रविशंकर नाग, प्रो. वीवी मिश्रा, डॉ. एमसी सनोडिया, डॉ. मानसिंह बघेल, डॉ. पवन वासनिक सहित डॉ. डीपी ग्वालवंशी, डॉ. अशुतोष गौर, अर्चना पाठक, डॉ. मधु भदौरिया, कमलेश टेम्भरे, जसवंत राजपूत, डॉ. सपन जाट, डॉ. टीकाराम सनोडिया, मनीष चौरसिया, मोहसीन खान, हिमांशु श्रीवास्तव, कपिल डागोरिया सहित महाविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Published on:
22 Nov 2022 09:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर