ट्रेनों की संख्या न बढऩे से यात्रियों को नहीं मिल रहा लाभ, सुरक्षा व्यवस्था भी नहीं
सिवनी. बड़े शहरों की तर्ज पर सिवनी रेलवे स्टेशन का भवन भव्य बना दिया गया है। स्टेशन पहुंचते ही लोगों को अब किसी बड़े शहर के स्टेशन की फीलिंग आ रही है। मुख्य गेट पर ही बगीरा सहित अन्य जीव-जन्तुओं के स्टेच्यू एवं शाम होते ही आकर्षक लाइट आकर्षित कर रही है। पोर्च के नीचे कार, बाइक पहुंच रही है। इससे लोगों को अब न बारिश में भिगने का डर है और न ही गर्मी में परेशानी। स्टेशन में 12 मीटर लंबे ओवरब्रिज का भी लगभग 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। वहीं प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर कोच गाइडेंस सिस्टम भी लग गया है, जो आने वाले दिनों में काम करने लगेगा। उल्लेखनीय है कि स्टेशन पर प्रवेश पोर्च, पार्किंग, प्रवेश एवं निकासी गेट, सर्कुलेशन एरिया, हाई मास्ट लाइट, फस्र्ट एंड सेकंड क्लास वेटिंग हॉल, दिव्यांगों के लिए सुविधा, मॉर्डन शौचालय, नया प्लेटफॉर्म शेड, 13 सीसीटीवी, 12 मीटर चौड़ा एफओबी सहित अन्य कार्य होने हैं। लगभग 14 करोड़ रुपए की लागत से हो रहे कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य दिसंबर 2024 था। लेकिन अभी भी काफी काम शेष रह गए हैं। हालांकि अभी भी काम हो रहे हैं। जिसे पूरा होने में लगभग पांच माह का समय लगेगा।
जबलपुर तक ट्रेन सुविधा की दरकार
वर्तमान में रेलवे स्टेशन से होकर दो पैसेंजर ट्रेन एवं दो एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही है। सुबह पेंचवैली एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, नैनपुर-छिंदवाड़ा एवं छिंदवाड़ा नैनपुर पैसेंजर ट्रेन की सुविधा है। वहीं दोपहर में महज एक ट्रेन का परिचालन हो रहा है। हालांकि वह भी समय पर परिचालित नहीं हो रही है। शाम को एक पैसेंजर ट्रेन छिंदवाड़ा की तरफ दो दूसरी नैनपुर की तरफ जाती है। जबकि यात्रियों को लंबे समय से जबलपुर तक कम से कम तीन ट्रेनों की सुविधा की दरकार है। दिन में भी एक से दो ट्रेनों की सख्त जरूरत है। इसके अलावा नागपुर से छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर होते हुए उत्तर प्रदेश की तरफ भी जाने के लिए ट्रेन सुविधा की दरकार है।
सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं
रेलवे स्टेशन में वर्तमान में सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम नहीं है। रेलवे स्टेशन तीसरी निगाह से दूर है। प्लेटफॉर्म का अधिकतर हिस्सा अंधेरे में डूबा रहता है। इससे कभी भी बड़े हादसे की आशंका रहती है। सबसे बड़ी बात यह है कि स्टेशन चारों तरफ से खुला हुआ है। ऐसे में यात्री कहीं से भी निकल जाते हैं। यात्रियों की जांच भी नहीं हो पाती है। आए दिन ट्रेनों की चेन पुलिंग भी हो जाती है। इससे रेलवे को काफी चपत लगती है। रेलवे स्टेशन में इन बिन्दुओं पर भी ध्यान देने की जरूरत है। सुरक्षा के इंतजाम न होने से यात्री डरे सहमे से रहते हैं। वहीं स्टेशन में कैंटिन की भी सुविधा की दरकार है। आए दिन ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्रियों को स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ता है। वहीं स्टेशन पर अब तक प्रर्याप्त बैठक व्यवस्था भी नहीं हो पाई है।
करोड़ों की लागत से हो रहा कार्य
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन में करोड़ों की लागत से अभी कार्य चल रहा है। जिसमें प्लेटफॉर्म नंबर-एक पर कई कार्य होने हैं। इसमें यात्रियों के बैठने के लिए अधिक से अधिक व्यवस्था भी शामिल है। स्टेशन में सबसे अधिक दिक्कत बुजुर्ग और विकलांग यात्रियों को हो रही है। प्लेटफॉर्म नंबर-एक से दो पर जाने के लिए उन्हें सीढिय़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। जिससे परेशानी है। इसके अलावा कोच इंडिकेटर सिस्टम भी हर प्लेटफॉर्म पर अभी नहीं लगा है। ऐसे में यात्रियों को अपनी बोगी खोजने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्टेशन में आरपीएफ एवं जीआरपी का भी पर्याप्त बल नहीं है।