सिवनी. मानसून के पहले विद्युत मेंटनेंश कार्य किए जाने के चलते 28 और 29 अप्रैल को नगर की पेयजल व्यवस्था बाधित रहेगी।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के द्वारा 33 केव्ही विद्युत लाइन मानसून के पूर्व मेंटनेंश कार्य किया जाएगा। यह कार्य 28 अप्रैल को सुबह 8 बजे से मेंटनेंश कार्य पूर्ण होने तक सुआखेड़ा एवं श्रीवनी फिल्टर प्लांट का विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। इसके चलते नगर की डायरेक्ट लाइनों से जुड़े क्षेत्रों में 28 अप्रैल को जल प्रदाय नहीं हो सकेगा वहीं नगर की टंकियों में जल संग्रहण नहीं हो सकने से टंकी क्षेत्रों में 29 अप्रैल को जल प्रदाय आंशिक रूप से ही किया जा सकेगा।
विद्युत कटौती की समय सीमा में घट-बढ़
विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसून पूर्व 33 केव्ही लाइनों, फीडरों के रखरखाव कार्य के चलते सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेंगे। साथ ही आवश्यकतानुसार समयावधि बढ़ाई व घटाई जा सकती है।
शादी-वैवाहिक स्थलों में होगी दिक्कत
28-29 अप्रैल को बिजली आपूर्ति बंद रहने से जहां गर्मी के दिनों में लोगों को दिक्कतें होगी वहीं इस दिन शादी विवाह अधिक होने के कारण जलापूर्ति बाधित होने से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। बिजली-पानी की एक साथ दिक्कतें आने से लोग खासे परेशान हैं।
बरघाट में आज होगा मेंटनेंश कार्य
132 केव्ही उपकेंद्र से बरघाट में लाइन सुधार कार्य के चलते बरघाट, धारना, मलारा एवं आष्टा क्षेत्र, 28 को सुआखेड़ा जल प्रदाय, श्रीवनी फिल्टर प्लांट एवं पशुआहार बण्डोल, 29 को मलारा, 30 को मुंगवानी से जाम, 2 मई को कुरई, पचधार, 3 मई मुंगवानी विद्युत केंद्र के सभी क्षेत्र, 5 को गोपालगंज, बादलपार एवं ग्वारी उपकेंद्र, 6 को कारीरात लोनिया उपकेंद्र, 7 को मलारा, 9 को कुरई, 10 को गोपालगंज, बादलपार, ग्वारी, 11 को कुरई पचधार और 12 को पुन: ग्वारी उपकेंद्र के क्षेत्र गोपालगंज, बादलपार क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।