27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान हो जाए बैंक प्रबंधक, ऋण वितरण नहीं किए तो काट दी जाएगी बिजली

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कहानी शाखा की दूसरी बार काटा गया कनेक्शन, बैंक प्रबंधक पर शासन की योजनाओं के तहत हितग्राहियों को ऋण नहीं देने के आरोप, सीइओ जनपद पंचायत घंसौर बोले, शिकायतों का लगा हैं अंबार

2 min read
Google source verification

सिवनी. जिले में संचालित बैंकों के प्रबंधक सावधान हो जाए, यदि आप प्रशासन की बैठक में शामिल नहीं होंगे और हितग्राहिक मूलक योजनाओं में लापरवाही बरतेंगे तो आपके शाखा की बिजली काट दी जाएगी। यह बात यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कहानी शाखा की एक माह में दो बार बिजली काटने के बाद कही जा रही है। उक्त शाखा की बिजली इसलिए काट दी गई कि प्रबंधक जनपद पंचायत घंसौर में आयोजित बैठक में शामिल नहीं हो पाए थे। यह कहना प्रबंधक का है, जबकि सीइओ जनपद पंचायत घंसौर ने बिजली कटवाने संबंधित आदेश जारी करने की बात को नकारा है। उन्होंने शासन की ऋण से संबंधित योजनाओं को हितग्राहियों को नहीं दिए जाने की शाखा के खिलाफ मिल रही शिकायत को स्वीकार किया है।


यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कहानी शाखा के खिलाफ शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को दिए जाने वाले ऋण में लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे हैं। इसकी शिकायत का अंबार स्थानीय प्रशासन के यहां लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि स्थानीय प्रशासन के निर्देश के बावजूद उक्त शाखा द्वारा ऋण आदि का वितरण करने में हिलाहवाली की जा रही है। इन सबके बीच घंसौर में आयोजित बैठक में शाखा प्रबंधक को उपस्थित नहीं होना महंगा पड़ गया। बिजली कंपनी ने बैंक शाखा की बिजली काट दी है। बिजली काटने की कार्रवाई दूसरी बार हुई है।

स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो पहली बार बिजली काटने के बाद बैंक के उच्चाधिकारियों के आग्रह पर संचालित कराया गया था। इसके बावजूद बैंक प्रबंधन अपनी कार्यप्रणाली नहीं सुधार रहा है, जिससे दूसरी बार बिजली काटनी पड़ी है। इसके अलावा बैंक ऑफ महाराष्ट्र उगली और कुरई तथा पीएनबी कातलबोड़ी को बीते दिवस हुई बैठक में बिजली काटने के निर्देश दिए जा चुके हैं। इनके खिलाफ भी ऐसी ही शिकायत मिली है।

वर्जन - एक -
बैंक द्वारा शासन की ऋण योजनाओं का लाभ आमजनों तक नहीं पहुंचाया जा रहा है। इसकी शिकायतें लगातार मिल रही हैं। इससे पहले भी बैंक की बिजली काटी गई थी। उच्चाधिकारियों के कहे अनुसार व्यवस्था को दुरुस्त किया गया, लेकिन अब भी बैंक की कार्यप्रणाली जस का तस बना हुआ है। बिजली व्यवस्था उच्चाधिकारियों निर्देशानुसार रोकी गई है।
- मनीष बागरी, सीइओ जनपद पंचायत घंसौर

वर्जन - दो -
मैं गुजरात ट्रेनिंग में गया था। इस कारण जनपद पंचायत घंसौर की बैठक में शामिल नहीं हो पाया। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने यूनियन बैंक कहानी के प्रबंधक के अनुपस्थित होने पर बिजली काटने के निर्देश दिए। इस पर बिजली काटी गई। मैंने अपने असिस्टेंट को बैठक में पहुंचाया था। हम लोग पूरा प्रयास करते हैं कि सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंच सकें।
- अशोक नीनावे, प्रबंधक यूनियन बैंक कहानी।

जिले में हो सकता है बैंकर्स कमेटी का गठन
जिला प्रशासन द्वारा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कहानी शाखा की बिजली काटने के बाद जिलेभर के बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों में रोष है। इसको लेकर सभी बैंक के अधिकारियों में बैंकर्स कमेटी के गठन करने की चर्चा जोर पकड़ रही है। उनका कहना है कि बैंक से ऋण दिलवाने के लिए जिला प्रशासन दबाव बना रहा है। बिजली कटवाने सहित अन्य हथकंडे अपनाएं जा रहे हैं। लेकिन वसूली को लेकर प्रशासन कोई सहयोग नहीं कर रहा है। इसको लेकर बैंकर्स कमेटी अपनी बात रखेगी।