सिवनी. बे-मौसम बारिश के साथ गिर रहे ओले किसानों की परेशानी को बढ़ा दिया है। जिले के घंसौर व केवलारी विकासखंड के दर्जनभर से अधिक ग्राम में मंगलवार को ओले गिरे हैं। ओले गिरने से खेत में खड़ी फसल गिर गई है। इससे बड़े नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। ओले गिरने की जानकारी किसानों ने राजस्व अमले को दे दिया है। राजस्व अमले मैदानी निरीक्षण के बाद इसकी रिपोर्ट तहसीलदार को सौंपेगा।
घंसौर में तेज बारिश के साथ गिरे ओले
घंसौर. घंसौर में मंगलवार को तेज बारिश के साथ ओले गिरे। रहवासियों ने बताया कि सुबह से ही मौसम बारिश का बना हुआ था। दोपहर करीब तीन बजे हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई। इसके बाद तेज बारिश होने लगी। देखते ही देखते बारिश के साथ ओले गिरने लगे। करीब आधे घंटे तक गिरे ओले से ग्राम के हर हिस्सा ओले से पट गया।
कुरई व धनौरा ब्लाक में भी गिरे हैं ओले
इसके पूर्व घंसौर विकासखंड के ग्राम पिपरिया, मानेगांव, चरगांव, मोहगांव, बरेली, घुटना, मवई, गोकुलढाना, पौड़ी, कारीथुन, चौरई, किंदरई, बुढऩा, आमाकोना, आमाकोही रैय्यत आदि स्थानों पर ओले गिरे थे। कुरई व धनौरा विकासखंड के भी दर्जनभर गांवों में ओले गिरे थे। बताया जा रहा है कि इससे फसल को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।
उगली सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के साथ गिरे ओले
उगली. केवलारी विकासखण्ड के उगली व इससे लगे ग्राम में मंगलवार को आंधी व बारिश के साथ ओले गिरे। इससे फसल को नुकसान हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि करीब 25 मिनट तक बारिश व सूखे ओले गिरने से खेत में खड़ी फसल चौपट हो गई है। बताया कि क्षेत्र के १५ ग्राम में ओले गिरे हैं। ग्रामीणों की सूचना के बाद राजस्व अमला सर्वे करने गांवों में पहुंच गया है। किसानों ने मुआवजा की मांग की है। ओले से खपरैल के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
कृष्ण मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली, टला बड़ा हादसा
किंदरई. क्षेत्र के ग्राम केदारपुर स्थित यादव मोहल्ला के कृष्ण मंदिर में बीते दिवस बारिश व ओले के साथ आकाशीय बिजली गिरी। इससे कोई नुकसान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा टल गया। यदि यह बिजली ग्राम में कहीं भी गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बिजली गिरने से मंदिर के ऊपर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। इस घटना के बाद ग्राम के श्रद्धालुओं का मंदिर के प्रति आस्था और बढ़ गई है।