21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उष: चेतना मंच ने महिलाओं का किया सम्मान

महिलाओं में सामाजिक दायित्व बोध के लिए परिसंवाद का किया कार्यक्रम

less than 1 minute read
Google source verification
International Women's Day, Ush: Chetana Forum, Social, Seminar, Organizing

उष: चेतना मंच ने महिलाओं का किया सम्मान

सिवनी. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में उष: चेतना मंच द्वारा महिलाओं में सामाजिक दायित्व बोध के लिए एक परिसंवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें चिकित्सा विभाग से डॉ. सुनंदा चौधरी, शिक्षा के क्षेत्र से डॉ. ज्योत्सना नावकर व विधि विभाग से शशिबाला डहेरिया उपस्थित थी। जिन्होंने अपने-अपने प्रोफेशन के बारे में जानकारी दी व संबंधित विभाग से पूछे गए प्रश्नों का समाधान किया। साथ ही जिले से दो महिलाएं स्वर्णा तिजारे जिन्हें किसान अवार्ड के लिए नामांकित किया गया व आशा कार्यकर्ता ममता सनोडिया जिन्होंने अपनी सूझबूझ से एक नवजात बच्चे की जान बचाई। इन दोनों को उष: चेतना मंच के द्वारा सम्मानित किया गया। तथा चेतना मंच की संयोजिका मनीषा चौहान द्वारा महिला दिवस की सार्थकता पर प्रकाश डाला गया तथा कहां कि नारी मुक्ति आंदोलन की आवश्यकता हम भारतीय महिलाओं को नहीं है, बल्कि नारी जागरण की आवश्यकता है, हर महिला को अपना बौद्धिक क्षमता बढ़ाने की जरूरत है व अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है साथ ही अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने की जरूरत है, ताकि हमारी परिवार व्यवस्था अच्छे से कायम रह सके, अंत में शांति पाठ व स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।