सिवनी. जिले भर में नवरात्र पर्व की धूम मची हुई है। शहर समेत ग्राम क्षेत्रों के दुर्गापंडालों में आकर्षक लाइट, झालर आदि से पंडालों को बेहद ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। वहीं नगर में हर साल की तरह इस वर्ष भी दुर्गा पंडाल में आर्कषक झांकी व देवी-देवताओं, पुराणों से जुड़े तथ्यों को चलित झांकी के रूप में आकर्षक रूप से प्रस्तुत किया है जिसे देखने के लिए सिवनी नगर समेत आसपास के गांव ही नहीं वरन समीपस्थ जिलों से भी लोग पहुंच रहे हैं।
नगर के नागपुर रोड स्थित गंजवार्ड में हर साल विविध, मनोरम व आकर्षक झांकी बनाई जाती है। जिसमें साउंड, लाइट के बेहतर इफेक्ट के साथ मशीनरों का भी उपयोग किया जाता है। इस बार यहां ज्वालासुर व धरती की गंगा को पाताल में लाने के के विषय पर विशालकाय ज्वालासुर को हवनकुण्ड से बाहर खूबसूरत तरीके से निकाला जाना बताया है। जिसे देखकर लोग दांतों तले ऊंगली दबाने मजबूर हो जाते हैं।
इसी प्रकार नगर शंकर मढिय़ा में महाभारत काल का वर्णन करने वाले दृष्टांत को चलित झांकी के रूप में दर्शाया गया है। सिर करने के बाद कौरव-पांडवों के युद्ध को पूरा देखने की मंशा को लेकर वरदान मांगा जाना बताया गया। वहीं नेहरू रोड, ढीमरी मोहल्ला, भैरोगजं, कबीर वार्ड, डूंडासिवनी क्षेत्र, छिंदवाड़ा रोड, जबलपुर रोड ज्यारत नाका, कटंगी रोड, मठ मंदिर समेत अनेक जगहों पर आकर्षक साज-सज्जा के साथ मां दुर्गा देवी की प्रतिमाएं स्थापित की गई है। जिन्हें देखने के लिए जनसैलाव उमड़ा है।