28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साले ने बेइज्जत किया तो गुस्से में जीजा ने कर दी हत्या

डूण्डासिवनी थाना क्षेत्र का मामला, तीन आरोपी हिरासत में

2 min read
Google source verification
साले ने बेइज्जत किया तो गुस्से में जीजा ने कर दी हत्या

साले ने बेइज्जत किया तो गुस्से में जीजा ने कर दी हत्या

सिवनी. डूण्डासिवनी थाना क्षेत्र के चूनाभट्टी इलाके में गुरुवार को एक पुलिया के नीचे युवक का शव बरामद हुआ। शव की बरामदगी, पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि यह हत्या का मामला है। पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन लोगों को पुलिस अभिरक्षा में लिया है। चंद घंटों में ही पुलिस ने हत्या की वारदात का खुलासा कर दिया।
थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया ने बताया कि थाना क्षेत्र के छिडिय़ा पलारी-चूनाभट्टी क्षेत्र में रहने वाला युवक करण यादव (२४) मंगलवार के दिन से लापता था, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को परिवार के लोगों ने दर्ज कराई थी। इसी बीच गुरुवार को सूचना मिली कि चूनाभट्टी क्षेत्र में बायपास के किनारे पुलिया के नीचे गुमशुदा युवक करण का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की, जो कि हत्या का मामला प्रतीत हुआ।
परिवारजनों से पूछताछ करने पर बताया गया कि मंगलवार को मृतक करण अपने जीजा छपारा थाना क्षेत्र के ग्राम बिलकटा निवासी कैलाश यादव (२६) के साथ जाने की बात पता चली। पुलिस ने कैलाश को थाना लाकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने हत्या करना कबूल किया। बताया कि मंगलवार को उसने करण को शराब पीने के बहाने से बुलाया था और अपने दो रिश्तेदार परमानंद यादव और एक अन्य नाबालिग के साथ मिलकर गला घोंटकर मारकर पुलिया के नीचे शव डाल दिया था।
पुलिस को पूछताछ में आरोपी कैलाश ने हत्या की मुख्य वजह बताया कि साले ने उसकी बेइज्जती किया था। जिसका बदला लेने के लिए उसने अपने दो साथियों के साथ हत्या कर दी। बताया कि कैलाश का अपनी पत्नी के साथ अक्सर विवाद होता था, इसी बीच कई बार वह पत्नी की पिटाई भी कर देता था। एक दिन पत्नी की मां ने भी बेटी का पक्ष लेते कैलाश को भला-बुरा कहा, तो कैलाश ने सास पर हाथ उठा दिया था। जिसकी खबर लगने पर करण ने अपने जीजा को पीट दिया था।

Story Loader