18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

17 को रामेश्वर, २४ को पुरी के लिए रवाना होगी तीर्थयात्रियों की ट्रेन

लाटरी सिस्टम से होगा यात्रियों का चयन

2 min read
Google source verification
17 to Rameshwar, 24 will leave for April to Puri Pilgrims train

17 को रामेश्वर, २४ को पुरी के लिए रवाना होगी तीर्थयात्रियों की ट्रेन
शहडोल . उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्जतन कल्याण ने बताया कि 17 अपै्रल रामेश्वरम जाने हेतु जिले के लिये 243 तीर्थ यात्रियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। रामेश्वरम जाने वाले यात्रियों को रेलगाडी शहडोल रेल्वे स्टेशन से 17 अपै्रल को रवाना होकर 22 अपै्रल को वापस शहडोल रेल्वे स्टेशन में छोडेगी। जिन यात्रियो को रामेश्वरम की तीर्थयात्रा पर जाना है ग्राम पंचायत स्तर के यात्री आवेदन पत्र अपने क्षेत्र की जनपद पंचायतों में एवं नगरीय क्षेत्र के यात्री अपनी नगरीय निकाय में 2 अपै्रल तक आवेदन पत्र जमा कर सकते है। इसी तरह 24 अपै्रल को पुरी जाने हेतु शहडोल जिले के लिये 110 तीर्थ यात्रियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। पुरी जाने वाले यात्रियों को रेलगाडी शहडोल रेल्वे स्टेशन से 24 अपै्रल को रवाना होकर 29 अपै्रल को वापस शहडोल रेल्वे स्टेशन में छोड़ेगी। जिन यात्रियो को पुरी की तीर्थयात्रा पर जाना है ग्राम पंचायत स्तर के यात्री आवेदन पत्र अपने क्षेत्र की जनपद पंचायतों में एवं नगरीय क्षैत्र के यात्री अपनी नगरीय निकाय में9 अपै्रल तक आवेदन पत्र जमा कर सकते है। जनपद, नगरीय निकाय के माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र ही स्वीकार किये जावेंगे। यात्रा हेतु लक्ष्य अनुसार आवेदन पत्रों का चयन जिला स्तर पर कमप्यूटरी कृत लाट निकाल कर किया जावेगा। जनपद पंचायतों एवं निकायों से यात्रा हेतु प्राप्त आवेदन पत्र निर्धारित आरक्षित सीट संख्या के आधार पर निकाले गये लाट अनुसार ही स्वीकृत किये जावेगें। यात्रा हेतु चयनित यात्री इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखे की यात्रा के समय अपना पहचान पत्र जैसे मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड आवश्यक रूप से साथ रखे ताकि यात्रा के दौरान आईआरसीटी के अधिकारी द्वारा सत्यापन के समय यात्रियों को कठिनाई ना हो बिना पहचान पत्र के साथ यात्रा ना की जावे । अन्यथा आईआरसीटी के अधिकारी द्वारा उस यात्री की यात्रा निरस्त किये जाने की कार्यवाही के लिये यात्री पूर्णरूप से स्वयं जिम्मेदार होगे।
महिलाओ में जन जागरुकता लाने दिखाई गई पेड मैन फिल्म
शहडोल . स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत ''स्वच्छता में महिलाओ की भूमिका''पर संगोष्ठी का मानस भवन आडीटोरियम हाल में आयोजन किया गया। जिसमे नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा महिलाओ को जनजागरुकता के सम्बन्घ में बताया गया । साथ ही महिलाओ को सेनेटरी नेपिकन का उपयोग करने एवं उससे होने वाले लाभो से अवगत कराया गया । महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में सेनेटरी नेपकिन का उपयोग करने एवं उसके निष्पादन करने हेतु समझाईश दी गई । नगरपालिका शहडोल द्वारा महिलाओ में विशेष जागरूकता हेतु पेड मैन पिक्चर भी मानस भवन आडीटोरियम मे दिखाई गई तथा कई महिलाओ एवं सम्मानीय महिला पार्षद द्वारा उपरोक्त सम्बन्ध मे अपने विचार रखे जाकर महिलाओ को समझाईश दी गई। उक्त कार्यक्रम में भारी संख्या मे महिला तथा महिला एवं बाल विकास की कार्यकर्ता, स्व सहायता की महिलाए विभिन्न संगठन की महिला एवं नगर की महिला प्रमुख रूप से उपस्थित रही। नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि उपरोक्त सम्बन्ध में आगे भी जनजागरूता अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी विद्याशंकर चतुर्वेदी, स्वच्छता निरीक्षक मोतीलाल सिंह, उपयंत्री देवकुमार गुप्ता, कपूरदास पड़वार, धनजय सिंह, सिटी मैनेजर उमेश जोशी यश रजक, राजकुमार विश्वकर्मा, संतोष यादव, अतीश तोमर, मनीष श्रीवास्तव, रमाकान्त सेन, उपस्थित रहे।