20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिशाल: नौ नारीशक्ति पांच सालों से स्थापित कर रही नवदुर्गा

बिना पुरूष वर्ग के सहयोग से होता है कई धार्मिक अनुष्ठान

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shubham Baghel

Oct 03, 2016

navdurga

navdurga

शुभम सिंह बघेल @ शहडोल.
नौ नारीशक्तियों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर उपासना की जा रही है। नारीशक्ति द्वारा बिना किसी पुरूष वर्ग के सहयोग से मां दुर्गा की प्रतिमा नवरात्र के अवसर पर स्थापित की जाती है। एक दो साल नहीं, बल्कि शहर की इन नारीशक्तियों द्वारा पिछले पांच सालों से मां दुर्गा को स्थापित कर उपासना कर रही हैं। इतना ही नहीं, इन नारी शक्तियों द्वारा बकायदा विधिविधान पूर्वक पूजा अर्चना की जाती है। कलशयात्रा से लेकर घट स्थापना और विसर्जन तक इन महिलाओं के हाथ से होता है।

शहर की नौ महिलाओं ने द्वारा नारीशक्ति दुर्गा उत्सव समिति वतन बिहार कॉलोनी बलपुरवा के माध्यम से पूरे नवरात्रपर विविध धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन भी कराया जाता है। इस नवरात्र पर विशेष गरबा का भी आयोजन किया जा रहा है। आयोजक नूतन सिंह के अनुसार 10 अक्टूबर को भव्य गरबा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।


इन नारीशक्ति ने की शुरूआत
शहर के बलपुरवा निवासी नूतन सिंह चौहान के साथ प्रियंका भट्ट, सविता गुप्ता, शिल्पी जोशी, सीता गुप्ता, कविता खटोड़, नाव्या ठकराल, अलका विश्वकर्मा, नेहा नापित मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर रही हैं।