विधायक ने किया सौभाग्य योजना का शुभारंभ
शहडोल। विद्युत संभागीय कार्यालय में प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना का शुभारंभ विधायक प्रमिला सिंह ने किया। इस मौके पर जयसिंहनगर विधायक प्रमिला सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस योजना का क्रियांवयन ठीक प्रकार से होना चाहिए। योजना के कार्य समय पर पूरे हों और लोगों को इसका फायदा मिले।
कार्यक्रम में विद्युत विभाग के अधीक्षक अभीयंता केके अग्रवाल, धर्मेंद्र सोनी, एसके तिवारी सहित आला अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संभाग में सौभाग्य योजना के तहत करीब ५४० करोड़ रुपए के कार्य होंगे। संभाग की ९०२ ग्राम पंचायतों में घर-घर बिजली पहुंचाई जाएगी। जिसमें शहडोल की ३५१ पंचायत, उमरिया की २३३ और अनूपपुर की ग्राम पंचायतें शामिल हैं। योजना में सर्वे कार्य गांव-गांव किया जा रहा है। जिसमें नया ट्रांसफार्मर लगाने, उपकेंद्रों की स्थापना से लेकर नई लाइनें डालनें और मरम्मत कार्य शामिल है। योजना के तहत उमरिया की बिजली विहीन सैकड़ों बस्तियों तक बिजली पहुंचाई जाएगी। लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे गांवों में लंबी-लंबी लाइनों को छोटा करके, जगह-जगह ट्रांसफार्मर स्थापित कर समस्याओं को दूर किया जाएगा। सौभाग्य योजना को निश्चित समय में पूरा करने के निर्देश हैं। आने वाले चंद महिनों में यह कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे।
...................................................................................
अलविदा तनाव शिविर का आयोजन
शहडोल। अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक एवं शैक्षणिक संस्थान ब्रह् ाकुमारीज की स्थानीय शाखा शहडोल की ईश्वरीय सेवा के २० वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ५ दिवसीय अलविदा तनाव शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर की मुख्य वक्ता राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी राखि बहन का आगमन २४ दिसंबर को १२ बजे होगा। २५ से २९ दिसंबर तक तनाव मुक्त एवं अनुभूति शिविर संपन्न होगा।
.............................................................
ससुर और जेठ ने की धोखाधड़ी
शहडोल। शहर की एक महिला ने अपने ससुर और जेठ पर धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए हैं। महिला पूजा पाठक ने आरोप लगाया कि उसकी ससुराल उजेहरा जिला सतना में है, जहां २० एकड़ जमीन है। जमीन की आए से शहडोल में मेरे जेठ विश्वनाथ पाठक के नाम से भूमि ली थी। मेरे पिता द्वारा शादी के समय दिए गए ५० हजार रुपए से उक्त भूमि पर मकान बनाया गया था, लेकिन अब ससुर और जेठ धोखाधड़ी कर रहे हैं।