17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्ट्रेट परिसर व अधिकारियों के घर के सामने ही लगा कचरे का ढेर, बजबजा रही नाली

नगर में सफाई व्यवस्था बदली, पार्षदों को सौंपे 3-3 कर्मचारी, जो उनके घरों में ही लगे रहते हैं

2 min read
Google source verification

नगर में सफाई व्यवस्था बदली, पार्षदों को सौंपे 3-3 कर्मचारी, जो उनके घरों में ही लगे रहते हैं
शहडोल. शहर में इन दिनों सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई गई है। कलेक्ट्रेट परिसर सहित बड़े अधिकारियों के घरों सामने ही कचरे का उठाव नहीं हो रहा है। इसके साथ ही नाली की सफाई नहीं होने से गंदगी बजबजा रही है। नगरपालिका मार्केट एरिया की सफाई व्यवस्था को छोडकऱ वार्ड की साफ-सफाई का जिम्मा वार्ड पार्षदों को सौंप दिया है। पार्षद वार्डों की सफाई कम व घरों की सफाई में कर्मचारियों को व्यस्त रखे हुए हैं। यही कारण है कि नगर के कई वार्डों में इन दिनों जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है। नालियों की सफाई न होने से मच्छरों का प्रकोप बढऩे लगा जिससे वार्डवासी परेशान हैं। लोगों का कहना है कि वार्डों में 15 दिन में एक बार झाडू लगाई जाती है, नालियों की सफाई करने के बाद मलवे का उठाव नहीं किया जाता जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है।
यहां लगा कचरे का अंबार
शहर में सोमवार को पुलिस लाइन रोड में न्यायाधीश बंगला एवं डीआइजी बंगले के समाने जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ था। इसके साथ ही सफाई न होने से नालियां भी बजबजा रही थीं। एसपी बंगला के बगल वाली गली में भी कई स्थानों में कचरे का ढेर पाया गया। कचरे के ढेर में पॉलीथिन को मवेशी अपना निवाला बना रहे थे। कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य द्वार में ही पेड़ों की छंटाई के बाद कचरे का उठान नहीं होने से कई दिनों से पड़ा हुआ है। पुरानी बस्ती में भी नियमित सफाई नहीं होने से नाली जाम पड़ी हुई है व मच्छरों का प्रकोप बढऩे से वार्ड वासी परेशान हैं।
235 सफाई कर्मचारी तैनात
नगरपालिका ने नगर की सफाई व्यवस्था के लिए 235 कर्मचारियों को तैनात किया है। बड़े व छोटे मिलाकर कुल 34 वाहन हैं, जिनके माध्यम से कचरे का उठाव व परिवहन कराया जाता है। मार्केट एरिया में हर रोज रात को सफाई कराई जाती है, लेकिन वार्डो के भीतर सफाई के लिए जिम्मेदार लापरवाही बरत रहे हैं।

वार्ड में नियमित सफाई नहीं होने से गंदगी फैली हुई है, घर-घर कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ी भी नहीं पहुंच रही है, जिसके कारण लोग अपने घरों का कचरा सडक़ किनारे फेंक रहे हैं।
राजा सेन, वार्डवासी

जगह-जगह नाली जाम है, नालियों की सफाई कर मलवा बाहर रख दिया जाता है लेकिन उठाव नहीं होने से दुर्गन्ध आती है, नियमित सफाई नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप भी बढऩे लगा है।
राजेश रजक, वार्डवासी

जिले के बड़े अधिकारियों के घर के सामने ही नियमित सफाई नहीं हो पा रही तो अन्य वार्डों का अंदाजा लगाया जा सकता है। सफाई के लिए लगातार पार्षद व नगरपालिका से शिकायत की जाती है।
सुंदर सेन, वार्डवासी
इनका कहना
वार्डों की साफ-सफाई के लिए पार्षदों ने 3-3 कर्मचारी ले लिए हैं, वार्डो में नियमित सफाई नहीं हो रही इसकी जानकारी नहीं है। अगर सफाई नहीं हो रही है तो बात कर कर्मचारियों को वापस ले लिया जाएगा।
अक्षत बुंदेला, सीएमओ नगरपालिका