22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपर मुख्य सचिव ने विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा, सांसद व विधायक ने भी दिए सुझाव

शासन से स्वीकृत कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश

2 min read
Google source verification
अपर मुख्य सचिव ने विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा, सांसद व विधायक ने भी दिए सुझाव

अपर मुख्य सचिव ने विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा, सांसद व विधायक ने भी दिए सुझाव

शहडोल. शासन से स्वीकृत कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें। जन कल्याण के किसी भी कार्य में कोई गतिरोध नहीं आना चाहिए। जन कल्याण के कार्यों में गतिरोध आने पर इसकी जानकारी से मुझे अवगत कराएं, मैं गतिरोध को दूर करने का प्रयास करूंगा। जनमानस की समस्याओं का सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जाए। ये निर्देश अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी सचिव शहडोल संभाग अशोक वर्णवाल ने गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय शहडोल के विराट सभागार में आयोजित संभाग स्तरीय विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में सांसद हिमान्द्री सिंह ने कहा कि अनूपपुर में करपा मार्ग कई वर्षों से निर्माणाधीन है, निर्माण एजेन्सी कार्य नहीं कर रही है। करपा मार्ग का निर्माण तेजी से पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि संभाग में योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्य जो लंबित हैं, उन ठेकेदारों को नोटिस दिया जाए। उमरिया जिले में केन्द्रीय विद्यालय स्वीकृत हुआ, किन्तु वन विभाग की आपत्ति के कारण निर्धारित स्थल पर केन्द्रीय विद्यालय का निर्माण नहीं किया जा रहा है। इसके लिए समुचित भूमि आवंंटित की जाए। विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी ने कहा कि जिले में मरखी जलाशय स्वीकृत है, किन्तु क्षेत्र के कुछ लोग जलाशय के निर्माण में गतिरोध उत्पन्न कर रहे हैं। मरखी जलाशय का कार्य प्रारम्भ किया जाए। प्रभारी सचिव ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि मरखी जलाशय का कार्य प्रारम्भ किया जाए और तेजी से पूर्ण कराया जाए। जलाशय के कार्य में गतिरोध उत्पन्न करने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। बैठक में विधायक जयसिंहनगर मनीषा सिंह ने कहा कि नगर में अभी सरफा डेम से पानी की सप्लाई हो रही है, किन्तु आगामी वर्षों में शहडोल नगर की जनसंख्या बढऩे के साथ जल आपूर्ति प्रभावित होगी, इसके लिए सोन नदी से शहडोल नगर तक पानी की आपूर्ति की योजना बनाई गई थी, जिसका कार्य लम्बित है। प्रभारी सचिव ने वस्तुस्थिति की जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। विधायक ब्यौहारी शरद कोल ने कहा कि नगर परिषद खांड में जल संसाधन की भूमि होने के कारण शासकीय प्रयोजन के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण नगर परिषद खांड क्षेत्र में निर्माण कार्य नहीं कराए जा रहे हैं। बैठक में विधायक शिवनाराण सिंह ने चंदिया बाई पास को फोरलेन बनाने तथा डिवाइडर का निर्माण कराने की बात रखी। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने नगर की सुविधाओं में विस्तार के लिए आवश्यक सुझाव दिए। बैठक में कमिश्नर शहडोल संभाग अनिल सुचारी, कलेक्टर शहडोल वंदना वैद्य, कलेक्टर अनूपपुर आशीष वशिष्ट, कलेक्टर उमरिया बुद्धेश कुमार वैद्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया इला तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर तन्मय वशिष्ट शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल राजेश जैन ने आवश्यक सुझाव दिए। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, डीन मेडिकल कॉलेज मिलिंद सिलारकर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर प्रगति वर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।