18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यू अमरावती स्टेशन तक जाएगी अम्बिकापुर-बडनेरा एक्सप्रेस

इज्तिमा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का विस्तार

2 min read
Google source verification
Metro train

Metro train

शहडोल. रेलवे प्रशासन द्वारा एक फेरे के लिए चलाई जाने वाली अम्बिकापुर-बडनेरा-अम्बिकापुर के मध्य इज्तिमा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का विस्तार न्यू अमरावती स्टेशन तक किया गया है। अब यह गाडी 08297 नंबर के साथ अम्बिकापुर-न्यू अमरावती के मध्य अम्बिकापुर से 6 दिसम्बर को तथा 08298 नंबर के साथ न्यू अमरावती-अम्बिकापुर के मध्य न्यू अमरावती से 9 दिसम्बर को चलेगी।
चार महीने बाद पकड़ाया ट्रेन से मोबाइल चोरी का आरोपी
सारनाथ एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से पार किया था मोबाइल
शहडोल. छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सपे्रस के स्लीपर कोच से 12 हजार रुपए कीमती मोबाइल पार करने के आरोपी को पकडऩे में रेल पुलिस ने चार महीने बाद सोमवार को सफलता मिली है। मामले के 35 वर्षीय आरोपी फूलचन्द बर्मन पिता कामता बर्मन निवासी नेहरू वार्ड माधवनगर कटनी ने पिछले 10 अगस्त को सारनाथ एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सफर कर रहे पंकज कुमार दुबे का मोबाइल पार कर दिया था। आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया।
15 से 20 मिनट पहले आ गई चार ट्रेनें
देरी से आई तीन ट्रेनेंं, यात्री हुए परेशान
शहडोल. संभागीय मुख्यालय के रेलवे स्टेशन में सोमवार को जहां एक ओर चार ट्रेनें 15 से 20 मिनट पहले आ गई। वहीं दूसरी ओर तीन टे्रनें काफी बिलम्ब से आई। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। निर्धारित समय से पहले आने वाली ट्रेनों में बिलासपुर-रीवा और रीवा-बिलासपुर पेसेन्जर अपने निर्धारित समय से 20 मिनट पहले ही आ गई। वहीं गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस और नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 15 मिनट पहले आ गई। देरी से आने वाली टे्रनों मेें बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 9.10 बजे के स्थान पर सवा पांच घंटे देरी से दोपहर 2.30 बजे पहुंची। रात 23.35 बजे आने वाली छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस तीन घंटे बिलम्ब से रात 2.30 बजे आई। रात 1.05 बजे आने वाली रीवा-चिरमिरी पेसेन्जर 40 मिनट देरी से आई।