
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र खितौली का मामला
शहडोल. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र खितौली अंतर्गत वन्यजीव चीतल का शिकार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेंश किया है। वहीं तीन अन्य आरोपी $फरार बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र खितौली के डोभा बीट अंतर्गत आरएफ 380 छिपियाडांड में क्लच वायर से फदा लगाकर चीतल का शिकार किया गया था। शिकार की भनक लगते ही सक्रिय हुए पार्क अमले ने गोरेलाल बैगा, राममिलन बैगा और दिनेश बैगा तीनों निवासी गढ़पुरी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी चीतल का शिकार करने के बाद जंगल में ही उसे काटने के बाद घर लेकर आए थे। आरोपियों की निशानदेही पर रक्तरंजित ठूंठ, चीतल का सिर और क्लच वायर का फंदा जब्त कर लिया गया है। आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर न्यायालय उमरिया में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। चीतल के तीन अन्य शिकारी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। कार्रवाई में परिक्षेत्र अधिकारी खितौली एवं पतौर, परिक्षेत्र सहायक गढ़पुरी, बीटगार्ड डोभा, रंछा, गढ़पुरी, उमरिया बकेली सहित अन्य वनकर्मी का विशेष सहयोग रहा।
Published on:
29 Apr 2025 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
