
ट्रेन से गिरकर इंजीनियर घायल
शहडोल। हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक इंजीनियर घायल हो गया है। घायल इंजीनियर निधीश गोस्वामी को बीरसिंहपुर चौकी में आरपीएफ आरक्षक की तत्परता से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यूपी के मेरठ जिले के निवासी इंजीनियर निधीश गोस्वामी कटनी से 27 अक्टूबर की रात पावर ग्रिड का निरीक्षण करने उस्सालपुर हमसफर एक्सप्रेस से जा रहे थे। इस दौरान रात में वह टॉयलेट गए थे। वापस लौटते समय देखा कि ट्रेन का गेट खुला है। गेट को बंद करने के दौरान वह अचानक ट्रेन से नीचे गिर गए।
यात्रियों ने आरपीएफ को दी जानकारी
इंजीनियर निधीश गोस्वामी जब काफी देर तक अपनी सीट पर वापस नहीं पहुंचे तो आसपास के यात्रियों ने टे्रन के शहडोल पहुंचने पर वीरसिंहपुर आरपीएफ रेलवे चौकी में आरक्षक आरके चौरसिया को जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने फौरन इंजीनियरिंग विभाग से मदद ली तो पता चला कि बीरसिंहपुर और नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन के बीच किलोमीटर क्रमांक 951 पर हादसा हुआ है। इस पर उन्होंने एम्बुलेंस बुलाई और मौके लिए रवाना हुए। गैंगमैन की मदद से घायल इंजीनियर निधीश गोस्वामी तक पहुंचे और फौरन एम्बुलेंस की मदद से बीरसिंहपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया। अब निधीश खतरे से बाहर है। इस बीच आरपीएफ ने निधीश के परिवार के सदस्यों को मेरठ में जानकारी दी। मेरठ से परिवार के सदस्य लखनऊ पहुंचे । वहां से फ्लाइट से जबलपुर पहुंचकर 29 अक्टूबर को वीरसिंहपुर के लिए रवाना हुए।
Published on:
29 Oct 2021 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
