क्या है सुसाइड का पूरा सच ?
प्रेम विवाह के बाद प्रताडि़त होकर की थी आत्महत्या
शहडोल। अमलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंदिर टोला रामपुर में एक नवविवाहिता के आत्महत्या के मामले में पुलिस ने पति पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मीनू बैगा ने १६ सितंबर को खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया था और मामले की जांच एसडीओपी शिवेन्द्र सिंह बघेल द्वारा की जा रही थी। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि संतोष उर्फ आंता बैगा ने कुछ साल पहले प्रेम विवाह किया था। इसके बाद से लगातार दहेज लाने के लिए प्रताडि़त कर रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपी पति संतोष ने दहेज के लिए मायके भेज दिया था और जब दहेज लेकर नहीं आई तो मारपीट करने लगा। पति की प्रताडऩा से तंग आकर महिला ने कनेर का बीज खाकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा ३०४ का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर एसडीओपी शिवेन्द्र सिंह का कहना है कि आरोपी पति बार बार प्रताडि़त कर रहा था। प्रेम विवाह होने के कारण परिवार के लोग भी सपोर्ट नहीं कर रहे थे। पीडि़ता वापस घर से आई और कनेर का बीज खाकर खुदकुशी कर ली थी। मामले में जांच में पति दोषी पाया गया।
-------------------------------------
प्लेटफार्म में अधेड़ की मौत
शहडोल. संभागीय मुख्यालय के नए फुट ओवर ब्रिज के पास दो नम्बर प्लेटफार्म के मार्ग पर शुक्रवार की शाम एक अधेड़ की मौत हो गई। अधेड़ की उम्र ४० साल के आसपास की बताई गई है। वो भिक्षाटन कर अपना गुजारा करता था और पिछले कुछ दिनों से बीमार था। इस संबंध में रेल थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अधेड़ की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। इस मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के उपरांत शव के
कफन-दफन की व्यवस्था की गई।