9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीट-पीटकर दुकानदार की हत्या करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

सिगरेट का पैसा मांगने पर रेत कारोबारियों ने की थी हत्या

less than 1 minute read
Google source verification
Crime

Crime

शहडोल. सिगरेट का पैसा मांगने पर एक दुकानदार की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना देवलोंद शहडोल अंतर्गत 15 अक्टूबर की रात को पी.सी.चौराहा पर अरूण कुमार सोनी की किराना की दुकान मे अरूण कुमार सोनी व पुत्र अतुल सोनी मौजूद था। इसी दौरान दुकान पर पंकज कुमार बैस, संदीप सिह बैस, विराट सिहं, मोनू खान चारों युवक आकर सिगरेट मांगे। जब अरूण कुमार सोनी के द्वारा सिगरेट के पैसे मांगे गये तो युवको द्वारा सिगरेट का पैसा न देते हुये गाली गलौज की गई। अरूण कुमार सोनी व उनके पुत्र अतुल कुमार सोनी द्वारा गाली देने से मना किया गया जिस पर पंकज कुमार बैस, संदीप सिंह बैस, विराट सिंह, मोनू खान के द्वारा अरूण कुमार सोनी से हाथ मुक्का लात से सीना व पेट मे मारपीट की गई थी। मारपीट में घायल अरूण कुमार सोनी की अस्पताल में मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार हो गए थे। जबकि एक फरार हो गया था। एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी एवं एएसपी मुकेश कुमार वैश्य के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी भविष्य भास्कर व निरीक्षक के.एन.बंजारे के नेतृत्व मे थाना देवलोंद पुलिस टीम के द्वारा हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कार्रवाई में ब्यौहारी टीआई अनिल पटेल, जे.पी. शर्मा, एसआई विजय सिंह, विजेन्द्र मिश्रा, अजय सिंह, एएसआई एहसान खान, गजेन्द्र सिंह, सुशील कुमार तिवारी, उदय रावत, धीरेन्द्र भदौरिया, विनोद तिवारी, हिमवंत मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, मुकेश बघेल, प्रदीप द्विवेदी, अनिल गौतम, मनोहर ओसारी, दिव्य प्रकाश, मनीष सिंह, जितेन्द्र मंडलोई, सौरभ मिश्रा, धर्मेन्द्र सिंह, अजीत यादव, अजय उपाध्याय, सुखेन्द्र त्रिपाठी एवं सत्यप्रकाश मिश्रा रहे। आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।