18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहडोल

video story- नेशनल हाइवे में तेज रफ्तार ने छीन ली पांच जिंदगी, पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, पत्नी बेसुध, हर किसी के आंख से छलके आंसू

Google source verification

शहडोल. शहर से सटे उमरिया के अमिलिहा गांव में सडक़ हादसे में पांच लोगों की मौत की घटना से हर कोई स्तब्ध है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पत्नी बेसुध है। घटना के बारे में सुनने वाले हर किसी के आंख में आंसू है। बताया जा रहा है कि दोस्त का सभी लोग जन्म दिन मनाने के लिए शहडोल से तीन वाहन से पार्टी मनाने गए हुए थे। पार्टी पूरी होने के बाद ढ़ाबा से तीनों वाहन एक साथ रवाना हुए। इनमें से एक सरकारी वाहन खनिज विभाग का भी बताया जा रहा है। तीनों वाहन आगे पीछे ही चल रहे थे। इस दौरान बीच में जो वाहन चल रहा था, वह अचानक तेज रफ्तार होने की वजह से मोड़ पर पेड़ से टकरा गया। इस दौरान आगे व पीछे चल रहे वाहन सवारों को भनक ही नहीं लगी और शहडोल पहुंच गए। इस बीच हादसे के बाद दो घायल घटनास्थल पर दर्द से कराहते रहे। तीसरे वाहन के शहडोल न पहुंचने पर अन्य वाहन में सवार साथियों को शंका हुई और वह वापस लौटकर गए। बाद में हादसे की खबर लगी।
विलाप करते रहे परिजन, अस्पताल में लगा रहा मजमा
सडक़ हादसे के बाद घायल अवनीश दुबे व दिनेश सारिवान को गंभीर अवस्था में शहर के एक निजी चिकित्सालय लाया गया था। अस्पताल पहुंचने के साथ ही दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के साथ ही रिश्तेदार, परिचित लोगों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी अस्पताल पहुंच गए। देखते ही देखते अस्पताल परिसर में भारी भीड़ एकत्रित हो गई। इस हृदय विदारक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। परिजन विलाप करते रहे। कलेक्ट्रेट में भी दूसरे दिन सन्नाटा रहा।
पीएम के बाद परिजनों को सौंपा शव
मृतकों के शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां पीएम के बाद उन्हे परिजनों को सौंप दिया गया। मृतकों के शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके गृह ग्राम ले जाया गया है।
ऑटोमेटिक थी कार
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त कार दो तीन महीने पुरानी है, जो फुल ऑटोमेटिक थी। कार प्रकाश जगत चला रहा था। कार किसकी थी इसकी जांच पुलिस कर रही है। पुलिस ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई है। घटना स्थल पर ही तीन युवकों की मौत हो गई थी।
कलेक्ट्रेट में छाया मातम
सडक़ हादसे में जिला प्रबंधक लोक सेवा शहडोल अवनीश दुबे की मौत की खबर लगते ही पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में मातम छा गया। अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले, एसडीएम प्रगति वर्मा, डीपीसी अमरनाथ सिंह, भू-अभिलेख अधिकारी शिवशंकर मिश्रा, सीएमएचओ आरएस पांडेय, आनंद अग्रवाल सहित कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारी अस्पताल पहुंचकर पहुंच गए। कलेक्ट्रेट में दिनभर हादसे को लेकर अधिकारी कर्मचारी चर्चा करते रहे और माहौल गमगीन था।