
Kanji house made meat market, npa's arbitraryमीट मार्केट को बना दिया कांजी हाऊस, नपा की मनमानी,मीट मार्केट को बना दिया कांजी हाऊस, नपा की मनमानी,मीट मार्केट को बना दिया कांजी हाऊस, नपा की मनमानी,मीट मार्केट को बना दिया कांजी हाऊस, नपा की मनमानी,मीट मार्केट को बना दिया कांजी हाऊस, नपा की मनमानी,मीट मार्केट को बना दिया कांजी हाऊस, नपा की मनमानी,मीट मार्केट को बना दिया कांजी हाऊस, नपा की मनमानी,मीट मार्केट को बना दिया कांजी हाऊस, नपा की मनमानी,मीट मार्केट को बना दिया कांजी हाऊस, नपा की मनमानी
शहडोल. नगरपालिका द्वारा नगर के मीट व्यापारियों को मीट की ब्रिक्री और दुकान लगाने के लिए नरसरहा में बनवाए गए मीट मार्केट को कांजी हाऊस बना दिया वहीं नगर में सरेआम सड़कों के किनारे मुख्य मार्गों में मीट की सरेआम बिक्री की जा रही है। मीट व्यापारी मीट मार्केट दूर होने से दुकान लगाने तैयार नहीं हैं। इन व्यापारियों द्वारा नगरपालिका में पंजियन तक नहीं कराया गया है, जबकि मीट व्यापारियों को मीट की बिक्री के लिए पंजियन कराना अनिवार्य किया गया है, बावजूद इसके नपा द्वारा मीट व्यापारियों के विरुद्ध अब तक कोई वैधानिक कार्रवाई नहीं की गई है।
कलेक्टर के निर्देश का नहीं हुआ पालन-
नगर से मीट की दुकानों को मीट मार्केट में व्यवस्थित कराने के लिए कलेक्टर ने अभी हाल में बैठक के दौरान नपा को निर्देश दिए थे। उन्होने कहा था कि नगर में खुलेआम मीट की बिक्री पर रोक लगाने के लिए राजस्व अधिकारियों को भी निर्देशित किया था, लेकिन अब तक कलेक्टर के निर्देश का पालन नहीं किया गया है।
75 मीट दुकानें-
नगर में लगभग 75 मीट दुकानों का संचालन नगर के सार्वजनिक स्थलों में किया जा रहा है। बताया गया है कि नपा द्वारा सिन्धी धर्मशाला के पास पुराने मीट मार्केट को खाली कराने के बाद नपा ने नए मीट मार्केट में दुकान संचालित करने को कहा था, लेकिन मीट व्यापारी नए मीट मार्केट में जाने को तैयार नहीं हैं। वहीं नगर के सिंधी धर्मशाला, सोहागपुर, सिंधी बाजार, गंज, सब्जी मण्डी, बुढ़ार रोड़, सिंहपुर रोड़ सहित अन्य स्थानों में मीट की दुकानें संचालित की जा रही हैं।
22 लाख रुपए में बनाया था मीट मार्केट-
नपा द्वारा मीट की दुकान लगाने के लिए 2016 में लगभग 22 लाख रुपए की लागत से मीट मार्केट का निर्माण कराया गया था, लेकिन उक्त भवन में मीट मार्केट नहीं लगने के बाद नपा ने मीट मार्केट में कांजी हाऊस बनाकर शहर के आवारा मवेशियों को रखा जा रहा है।
अस्थाई व्यवस्था की है
अभी मीट मार्केट में अस्थाई रूप से कांजी हाऊस बनाया गया है। जल्द ही मीट मार्केट में दुकानों को व्यवस्थित कराया जाएगा। दुकानदारों से चर्चा करने और आम सहमति बनाकर मीट मार्केट में व्यवस्थित कराया जाएगा।
अजय श्रीवास्तव
सीएमओ
नपा-शहडोल
Published on:
30 Oct 2019 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
