शाहडोल

एनसीसी कैडेट्स ने जाना कैसे जीता कारगिल युद्ध, किया पौधरोपण

एनसीसी कैडेट्स ने जाना कैसे जीता कारगिल युद्ध, किया पौधरोपण

शाहडोलJul 26, 2021 / 08:42 pm

shubham singh

एनसीसी कैडेट्स ने जाना कैसे जीता कारगिल युद्ध, किया पौधरोपण

शहडोल. विजय दिवस के अवसर पर एनसीसी कार्यालय में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रतिमाओं की साफ-सफाई की गई। इसके बाद पर्यावरण जागरुकता रैली निकाली गई। जिसके माध्यम से लोगों को पर्यावरण बचाने जागरुक किया गया। इस अवसर पर एनसीसी कार्यालय में कैडेट द्वारा पं. एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय के ५० कैडेट द्वारा पौधरोपण किया गया। यूनिट के कर्नल शरद पाठक के निर्देश में सूबेदार रविन्द्र यादव के मार्गदर्शन में सभी कैडेट को कारगिल युद्ध के विषय मे विस्तार से बताया गया कि किस तरह कारगिल युद्ध मे हमनें विजय प्राप्त की और हमारे वीर सैनिकों ने अपना बलिदान दिया तब जाकर हमें यह विजय दिवस मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। देश मे महान लोगों की शहादत से हमें यह दिन प्राप्त हुआ। यूनिट में ध्वजारोहण के उपरांत सूबेदार रवीन्द्र यादव द्वारा सबको संबोधित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पं. एसएन शुक्ल विवि के कैडेट युनिट के सूबेदार रविन्द्र यादव एवं समस्त पीआई स्टाफ , ट्रेनिंग क्लर्क आशुतोष श्रीवास्तव की उपस्थिति में किया गया।

Home / Shahdol / एनसीसी कैडेट्स ने जाना कैसे जीता कारगिल युद्ध, किया पौधरोपण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.