
जच्चा-बच्चा को था खतरा, टीम ने किया जटिल ऑपरेशन
शहडोल. मेडिकल कॉलेज के सिजेरियन सेक्शन की टीम ने बुधवार को जटिल सिजेरिशन सेक्शन कर मां व नवजात शिशु दोनो की ही जान बचाई। उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज में सभी प्रकार की सेवाएं प्रारंभ की जा रही है। डॉ मिलिन्द शेरालकर डीन मेडिकल कॉलेज ने बताया कि जिला चिकित्सालय से प्रसूता को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। जहां चिकित्सकों की टीम द्वारा प्रसूता का जटिल सिजेरियन सेक्शन किया गया। मां और शिशु दोनो को खतरा था
मेडिकल कॉलेज में यह पहला सिजेरियन ऑपरेशन किया गया
मेडिकल कॉलेज में यह पहला सिजेरियन ऑपरेशन किया गया। प्रसूता व नवजात दोनो ही पूर्णरूप स्वस्थ है। प्रसूता को इकलेम्सिया नामक कॉम्प्लिकेशन था। जिसके चलते मां और शिशु दोनो को खतरा था। ऑपरेशन डॉ सोना सिंह, डॉ नेहा जैन स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ सुशील वर्मा, डॉ करुणा तिवारी निश्चेतना विशेषज्ञ एवं डॉ निशांत प्रभाकर, डॉ स्वेतलिना मंडावी शिशु रोग विशेषज्ञ की टीम द्वारा किया गया।
Published on:
28 Oct 2021 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
