8 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जच्चा-बच्चा को था खतरा, टीम ने किया जटिल ऑपरेशन

मां व नवजात शिशु दोनो की ही जान बचाई

less than 1 minute read
Google source verification
Mother and child were in danger, the team did a complex operation

जच्चा-बच्चा को था खतरा, टीम ने किया जटिल ऑपरेशन

शहडोल. मेडिकल कॉलेज के सिजेरियन सेक्शन की टीम ने बुधवार को जटिल सिजेरिशन सेक्शन कर मां व नवजात शिशु दोनो की ही जान बचाई। उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज में सभी प्रकार की सेवाएं प्रारंभ की जा रही है। डॉ मिलिन्द शेरालकर डीन मेडिकल कॉलेज ने बताया कि जिला चिकित्सालय से प्रसूता को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। जहां चिकित्सकों की टीम द्वारा प्रसूता का जटिल सिजेरियन सेक्शन किया गया। मां और शिशु दोनो को खतरा था

मेडिकल कॉलेज में यह पहला सिजेरियन ऑपरेशन किया गया

मेडिकल कॉलेज में यह पहला सिजेरियन ऑपरेशन किया गया। प्रसूता व नवजात दोनो ही पूर्णरूप स्वस्थ है। प्रसूता को इकलेम्सिया नामक कॉम्प्लिकेशन था। जिसके चलते मां और शिशु दोनो को खतरा था। ऑपरेशन डॉ सोना सिंह, डॉ नेहा जैन स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ सुशील वर्मा, डॉ करुणा तिवारी निश्चेतना विशेषज्ञ एवं डॉ निशांत प्रभाकर, डॉ स्वेतलिना मंडावी शिशु रोग विशेषज्ञ की टीम द्वारा किया गया।