18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहडोल

video चलती ट्रेन में युवक को उठा कर बाथरूम में बंद कर लूट लिए 3500 रुपए

पति व पत्नी को जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Google source verification

चलती ट्रेन में युवक को उठा कर बाथरूम में बंद कर लूट लिए 3500 रुपए
पति व पत्नी को जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
शहडोल. जीआरपी पुलिस ने चलती ट्रेन में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पति पत्नी को गिरफ्तार किया है। जीआरपी टीआई ने बताया कि दुर्ग से रीवा जा रहे युवक राजभान आदिवासी 22 वर्ष निवासी सेमरिया रीवा दुर्ग में मजदूरी का काम करता है जो अपने घर रीवा वह सारनाथ एक्सप्रेस से जा रहा था। जनरल कोच में शीट न मिलने के कारण वह सुविधाघर के पास सो रहा था। इसी दौरान झलवारा स्टेशन के समीप आरोपी दीपक कुमार भारती उर्फ विक्की 26 वर्ष निवासी केलवाड़ी दुर्ग ने युवक को उठाकर बाथरूम में बंद कर दिया और डराते धमकाते हुए उसके पास से 3500 रुपए लूट लिया। राजभान ने झलवारा स्टेशन में आरपीएफ जवान विजय शंकर सिंह को आपबीती बताई। जिसके बाद आरक्षक ने झलवारा से जनरल कोच में चढ़कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया जो कटनी स्टेशन के पास ट्रेस हो गया। आरक्षक ने जब आरोपी दीपक भारती उर्फ विक्की को कटनी जीआरपी पुलिस के पास लेकर पहुंचा तो पीछे से आरोपी की पत्नी सलमा खान 29 वर्ष पहुंचकर विरोध करने लगी। जिसके बाद पुलिस ने पति व पत्नी पर जीरो में मामला दर्ज करते हुए शहडोल जीआरपी के हवाले कर दिया।
इलाहाबाद प्रोग्राम देने जा रहे थे आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी दीपक भारती व सलमा खान दोनो दुर्ग के निवासी है जो बीते चार पांच महीने पहले शादी किए है। पत्नी सांस्कृतिक कार्यक्रम में गाना गाने का काम करती है। जो दुर्ग से इलाहाबाद प्रोग्राम देने जा रहे थे। उसी दौरान झलवारा के पास दोनों ने लूट की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया। कार्रवाई में जीआरपी टीआई पीके केरकेट्टा,उपनिरीक्षक एनपी पांडेय, डीके यादव,विजय शंकर ङ्क्षसह, मेहताब बघेल, प्रीती विश्वकर्मा अजय यादव की सराहनीय भूमिका रही।