18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mp election 2018 : मेरे वादों पर नहीं बल्कि काम पर वोट दें, देखें वीडियो

उनकी चार पीढ़ी, मेरा चार साल, उनके 55 वर्ष, शिवराज के 15 साल

8 min read
Google source verification
pm modi rally in sahdol

pm modi rally in sahdol

शहडोल। जय बड़ा देव, जय जोहार, नर्मदे हर। कइसे दाऊ, राम-राम। मंच पर बिराजमान मध्यप्रदेश के लोकप्रिय और यशस्वी मुख्यमंत्री एक प्रकार से जनता के मुख्यमंत्री, ऐसे व्यक्तित्व श्रीमान शिवराज सिंह जी। संसद में मेरे साथी और प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान राकेश सिंह जी। लोकसभा में साथी बहन रीति पाठक जी, श्रीमान ज्ञान सिंह जी और मेरे बहुत पुराने अनन्य साथी सांसद श्रीमान फग्गन सिंह कुलस्ते जी, अनूपपुर के जिला अध्यक्ष आधाराम वैश्य जी, सुरेश जैन, मनीष सिंह जी, इंद्रजीत छाबड़ा जी, मंच पर विराजमान सभी वर्ग के महानुभाव और विशाल संख्या में पधारे हुए शहडोल के मेरे प्यारे भाइयो और बहनो। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता, जनता जनार्दन के हितों को समर्पित ऐसे हमारे ओजस्वी कार्यकर्ताओं को हमने मैदान में उतारा है। अनूपपुर से भाजपा के उम्मीदवार रामलाल जी, पुष्पराजगढ़ से नरेंद्र मरावी जी, कोतमा से दिलीप जी, बांधवगढ़ से शिवनारायण जी, जैतपुर से मनीषा सिंह, मानपुर से मीना सिंह, जयसिंहनगर से जयसिंह मरावी जी, ब्यौहारी से शरद कोल, डिंडोरी से जयसिंह जी। आप सभी हमारे साथ भारत माता की जय बोलकर हमारे इन सभी साथियों को आशीर्वाद दीजिए।
मैं आज छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्र का दौरा करके शहडोल में आपके बीच आने का मुझे सौभाग्य मिला है। ये भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़े प्रसन्नता का विषय है कि हमारे देश में जहां-जहां सर्वाधिक आदिवासी क्षेत्र हैं, ऐसे सभी राज्यों में हमारे आदिवासी भाइयो-बहनों ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा की है। चाहे महाराष्ट्र हो, गुजरात हो, राजस्थान हो, मध्यप्रदेश हो, छत्तीसगढ़ हो, झारखंड हो सारे क्षेत्र में जहां सर्वाधिक आदिवासी समूह रहता है, उन सभी राज्य में भारतीय जनता पार्टी को बार-बार सेवा करने का मौका आप सभी ने दिया है। और इसलिए मैं सबसे पहले हृदय से आपका अभिनंदन करना चाहता हूं। सिर झुकाकर आपका नमन करना चाहता हूं। भाइयो-बहनो ये चुनाव कौन विधायक बने, कौन विधायक न बने, कौन दल जीते, कौन दल न जीते, किसकी सरकार बने और किसकी सरकार न बने इतने सीमित हेतु के लिए ये चुनाव नहीं हैं। ये चुनाव है हमारे मध्यप्रदेश का भविष्य क्या हो उसका फैसला करने के लिए ये चुनाव है। हम हमारे सपनों का कैसा मध्यप्रदेश देना चाहते हैं, इसका निर्णय आप सभी को इस चुनाव में करना है, और इसलिए मैं मध्यप्रदेश के मतदाताओं के लिए आग्रह पूर्वक निवेदन करना चाहता हूं, इस चुनाव में जब आप मतदान करने जाएं तब आप आकपा मध्यप्रदेश कैसा देखना चाहते हैं, कैसा बनाना चाहते हैं, कैसा मध्यप्रदेश हो जिससे आपको संतोष हो, कैसा मध्यप्रदेश हो तो आपकी संतानों का भविष्य उज्ज्वल हो, इस बात को ध्यान में रखकर ही मतदान करें ये मेरा आपसे आग्रह है। मैं आपसे पूछना चाहता हूं, जवाब देंगे। जो दूर-दूर तक धूप में खड़े हैं, उन तक मेरी आवाज पहुंच रही है। चुनाव में बड़ी रैलियां करना संभव नहीं होता है क्योंकि हर बूथ पर काम चल रहा होता है। उसके बावजूद इतना बड़ा जनसागर, जहां-जहां मेरी नजर पहुंच रही है 80 प्रतिशत तो लोग धूप में बैठे हैं, उन तक छाया नहीं पहुंच रही है। मै आपके प्यार के लिए, आपके आशीर्वाद के लिए आपका हृदय से आभारी हूं। और ताप में जो तप रहे हैं मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपकी तपस्या को बेकार नहीं जाने दूंगा। शिवराज जी और मैं मिलकर आपकी तपस्या को ब्याज समेत विकास करके लौटाएंगे ये मैं आपको विश्वास दिलाता हूं।


पैरामीटर से जांच कर लिजिए
अब आपके सामने चित्र बड़ा साफ है, एक तरफ एक 54 साल तक मध्यप्रदेश का कांग्रेस का शासन और दूसरी तरफ पिछले तीन चुनाव से भारतीय जनता पार्टी को सेवा करने का मौका दिया है। कोई भी पैरामीटर निकाल लीजिए, मेरे घोर विरोधी पंडित पैरामीटर निकाल लें, मैं दावे के साथ कह सकता हूं शिवराज जी की सरकार ने इन 15 सालों में जो किया है वो कांग्रेस वाले 55 साल में नहीं कर पाए हैं। चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो, चाहे आरोग्य का क्षेत्र हो, चाहे किसानों को पानी पहुंचाने का अवसर क्षेत्र हो, चाहे बेटियों का भविष्य उज्ज्वल बनाने का प्रयास हो, चाहे गांव का विकास हो, चाहे शहर का विकास हो मध्यप्रदेश को पिछले 15 साल में एक पहचान मिली है। मैं भी बहुत लंबे अरसे तक मुख्यमंत्री के तौर पर काम करता रहा। और जब हम पूरे देश के मुख्यमंत्रियों की बैठक हुआ करती थी, और मध्यप्रदेश में कांग्रेस के मुख्यमंत्री विराजमान थे, बैठक में किसी भी कोने से न मध्यप्रदेश का कोई नाम लेता था और न कोई मध्यप्रदेश की बात को सीरियस लेने को तैयार नहीं था। लेकिन जब से मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है और भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री जब मीटिगों में आया करते थे, मैं भी मीटिंगों में जाया करता था। पूरा देश मध्यप्रदेश क्या नया काम कर रहा है, कैसे कर रहा है जानने-समझने के लिए लालायित रहता था।


प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम भाजपा ने किया
मध्यप्रदेश को आगे बढ़ाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है, शिवराज सिंह ने किया है, प्रदेश की सेवा में समर्पित भाजपा के कार्यकर्ताओं ने किया है, ये सब जनता के प्यार और आशीर्वाद से संभव हो पाया है। आज इसलिए भाइयो बहनों आपके सामने साफ है, 15 साल बनाम 55 साल। मैं हैरान हूं मोदी का हिसाब मांग रहे हैं। आप क्या मानते हैं, मोदी को हिसाब देना चाहिए कि नहीं चाहिए। पांच साल का हिसाब देना चाहिए कि नहीं चाहिए, पाई-पाई का हिसाब देना चाहिए कि नहीं चाहिए। उसके लिए मैं आपसे आग्रह कर रहा हूं उनकी चार पीढिय़ों की सरकारें, एक ही परिवार की चार पीढिय़ों ने देश के लिए क्या किया, एक चाय वाले ने चार सालों में क्या किया? उनका हाल ये है कि मुंह में राम बगल में छुरी। वे बोलते हैं हम प्रेम कुमार हैं, हम प्रेम कुमार हैं लेकिन मध्यप्रदेश में सुनने में आ रहा है कि गुस्से के अलावा कुछ बोल नहीं रहे हैं। बोलना एक-करना दूसरा, ये कांग्रेस के चरित्र का हिस्सा है। कांग्रेस वाले जब आएंगे तो आप लोग एक सवाल पूछोगे ? अगर वे कहते हैं कि ये सड़क क्यों नहीं बनी तो आप उनसे एक सवाल पूछ लीजिए कि 55 साल आपकी सरकार रही क्या आप सड़क बनाकर गए थे और शिवराज जी ने सड़क उखाड़कर फेंक दी है क्या? ये स्कूल क्या आप बनाकर गए थे क्या शिवराज जी ने इनकी दीवारें तोड़ दीं क्या? जो काम तुम लोगों ने नहीं किया वह हमसे पूछ रहे हैं क्यों नहीं किया। अरे आप पहले 55 साल का हिसाब दो, ये पहली बार तुम्हें पता चला कि विकास का मतलब ये होता है। मैं तो हैरान हूं, अब आपके समझ में आया है, इतने सालों तक चुनाव में बार-बार जीतते कैसे रहे? विरोधी दलों की ताकत कम थी, मीडिया का प्रसार इतना नहीं था, इतने चैनल नहीं थे, अखबार भी नहीं थे, सोशल मीडिया तो था ही नहीं, इसलिए वे जो झूठ परोसते थे वही नीचे तक पहुंच जाता था। लोगों को अब पता चल गया है, कि झूठ के कारोबारी कितनी बार झूठ बोल सकते हैं, कैसा-कैसा झूठ बोल सकते हैं। कहां-कहां झूठ बोल सकते हैं, अरे रात में बड़बड़ाते होंगे तो वहां भी झूठ बोलते होंगे। अब मीडिया जागरूक हो गया है। सोशल मीडिया की वजह से उनका झूठ घंटे-घंटे में ही मर जाता है और वे नया झूठ बोलने के लिए मजबूर हो जाते हैं।


हर किसी को मिलेगा घर
हमने वादा किया है कि 2022 तक भारत की आजादी के 75 साल होंगे, तब तक हम हिन्दुस्तान में एक भी परिवार को बिना घर नहीं रहने देंगे। प्रत्येक परिवार का घर होगा। अब आप बताइये कि क्या हमारे वादे पर आपको शक है क्या, क्यों नहीं है इसलिए नहीं कि मोदी बोल रहा है। इसलिए है क्योंकि प्रधानमंत्री आवास योजना में इतने कम समय में अकेले मध्यप्रदेश में लोगों को 12 लाख पक्के घरों की चाबी सौंप चुके हैं। तब लोगों को विश्वास हुआ है कि ये जो वादे करते हैं सिर्फ घोषणा करने के लिए करते हैं। जनता जनार्दन को विश्वास तब होता है जब प्रदेश सरकार कानून बनाकर दोषियों को सजा दिलाती है। लेकिन परिवार के संस्कार बच्चों को गुनाह करने से बचाते हैं। इसलिए हमारी कोशिश रही है कि सभी के घर फलें-फूलें लेकिन दूसरी तरफ सरकार कानून के माध्यम से दोषियों को सजा भी दिलवाएं। लेकिन यहां झूठ बोलने वालों के मुंह पर ताले लग जाते हैं। ये ही मध्यप्रदेश सरकार पांच घंटे, पांच दिन, एक महीने में बलात्कारियों को सजा दिलवाती है। तभी खौफ पैदा होता है। मां-बेटियों की सम्मान की रक्षा करने के लिए काम किया। इस पर ये लोग कुछ नहीं बोलेंगे, क्योंकि इनके शासन में तंदूर कांड होते थे। इसको देश भूल नहीं सकता। इसलिए मैं कहता हूं ये काम करने वाली सरकार है। पहले पूरे देश में जितने घर बनते थे ये सरकार उतने घर अकेले मध्यप्रदेश में बना देती है। ये कैसे होता है। पहले गैस का कूपन लेने के लिए एमपी को दिल्ली में राजदरबारों के अंदर रिक्वेस्ट करनी पड़ती थी कि हमें 25 कूपन दिलवा दीजिए हम अपनेन क्षेत्र में लोगों को गैस के कनेक्शन दिलवा दें। एक एमपी 25 घर साल में कनेक्शन दिलवा पाता था। वह भी राजदरबार की कृपा से। हमने प्रयास किया गरीब माताओं को चूल्हे से मुक्ति दिलाने का। आज मध्यप्रदेश के अंदर हजारों परिवार गैस के चूल्हे चल रहे हैं। हमने वादा किया और हमने साढ़े पांच करोड़ घरों में गैस का चूल्हा पहुंचाया है तब जाकर लोगों को वादों पर भरोसा होता है। लोगों को यदि 21वीं सदी में भी बिजली के लिए तरसना पड़े तो चार-चार पीढ़ी तक राज करने वालों को जवाब देना चाहिए। हमने सौभाग्य योजना में गरीबों के घरों को रोशन करने का काम किया है। अकेले शहडोल में चालीस हजार परिवारों के घरों में उजाला हुआ है। इनकी चार पीढ़ी में जितने शौचालय नहीं बने उतने हमने चार साल में बना दिए। यदि इनकी गति से चलते आज भी हमारी माता-बहनें खुले में ही शौच जा रही होतीं।
अब लोगों में चर्चा है, कि सरकार तो पहले भी थी लेकिन ये चाय वाला इतने पैसा लाता कहां से है। लोगों के मन में सवाल है, कि मोदी इतने पैसे लाता कहां से है। जहां देखो वहीं सड़क बन रही है, कहीं पर तालाब-कुएं बन रहे हैं। रेल का इलेक्ट्रिफिकेशन हो रहा है लोग सोच रहे हैं कि मोदी इतने पैसे लाया कहां से। इन लोगों की पीड़ा भी यही है। किसी के बोरे में नोट भरे थे, किसी की अलमारी में नोट भरे थे, लेकिन मोदी नोटबंदी करके सभी के रुपए ले आया। ये पैसे हैं आपके इसलिए सड़क बन रही है, किसानों को पानी पहुंच रही है। शौचालय बन रहे हैं। इसलिए उनको परेशानी हो रही है। आज नोट बंदी के लिए आप लोगों में से कोई रो रहा है क्या, लेकिन आज भी कांग्रेस रो रही है, एक परिवार रो रहा है। यदि किसी का जवान बेटा मर जाता है तो बाप एक साल में संभल जाता है, ये आज भी रो रहे हैं सोचो कितना डूब गया होगा कि ये दो-तीन साल बाद भी रो रहे हैं और आज भी संभल नहीं पा रहे हैं। अब आप ही बताइये इन लुटेरों ने जो लूटा है वह वापस आना चाहिए कि नहीं आना चाहिए। हिन्दुस्तान के सामान्य आदमी की कमाई का पैसा आना चाहिए कि नहीं आना चाहिए। ये काम जारी रहना चाहिए कि नहीं रहना चाहिए। आपका आशीर्वाद है। परंपरावाद के नाम पर चुनाव बहुत हो चुके हैं, संप्रदायवाद के नाम पर चुनाव बहुत हो चुके हैं। मेरे-तेरे का का खेल बहुत हो चुका है।

विकास के लिए वोट चाहिए

अब देश को देश के लिए विकास के लिए वोट चाहिए। देश को विकास के लिए तंत्र चाहिए। देश को विकास के लिए राजनीति चाहिए। जो भी जो जवाब देगा विकास कहेगा, अब जो भी वादे करेगा विकास के वादे करेगा और कांग्रेस के वादों में कितना दम है, मेरे वादों में दम इसलिए है कि लोग देख रहे हैं, यहां-यहां तक काम हो गया अब यहां पहुंचेगा। अब उनसे पूछिए मध्यप्रदेश में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई उससे पहले मध्यप्रदेश में कौन सरकार चला रहा था दिग्गी राजा। उनका घोषणा पत्र उठाकर देख लीजिए। तीन साल उनको संयुक्त प्रदेश में शासन करने को मिला, इसके बाद छत्तीसगढ़ का बंटवारा हो गया। दोनों जगह कांग्रेस की सरकार थी। लेकिन उन्होंने 72 फीसदी वादे उस किताब में रद्दी की टोकरी में पड़े रहे। न तो छत्तीसगढ़ के हिस्से के वादे पूरे किए और न ही मध्यप्रदेश के हिस्से का किया क्या इनके वादों पर भरोसा करोगे। इंदिरा गांधी ने गरीबी के नाम पर बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था क्या किसी गरीब को बैंक के अंदर एंट्री थी, क्या गरीब बैंक के अंदर जा पाया क्या। आपने वादा खिलाफी की, एक बड़ी जनसंख्या बैंक के अंदर नहीं पहुंच पाई। हमने चार साल के अंदर प्रत्येक परिवार को बैंक खाते जोड़ दिया। की दहलीज पर चढऩे का मौका मिला, नहीं मिला। लेकिन हमने चार साल में ही ये काम करके दिखा दिया। आप उन लोगों पर भरोसा करोगे, आपकी दादी इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था, उस बात को 40 साल हो गए गरीबी हटी क्या। ऐसे झूठे वादे करने वालों पर भरोसा करोगे क्या? आप हमारे काम पर विश्वास करके वोट दीजिए। उनकी चार पीढ़ी हमारे चार साल, उनके 55 साल और शिवराज के 15 साल का काम देखकर वोट दीजिए। आप हमारे वादों पर नहीं काम पर वोट दें। आप लोग मध्यप्रदेश में शिवराज जी को सेवा करने का मौका दीजिए और मुझे दिल्ली में मध्यप्रदेश की सेवा करने का मौका दीजिए। अगले पांच साल में मध्यप्रदेश को बहुत आगे लेकर जाएंगे।