18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निमोनिया समझकर अस्पताल में कर रहे थे इलाज, पॉजिटिव आई रिपोर्ट, आधे घंटे में वृद्ध महिला ने तोड़ा दम

निमोनिया समझकर जिला अस्पताल में कर रहे थे वृद्ध महिला का इलाज, मौत के बाद पॉजिटिव आई रिपोर्ट

3 min read
Google source verification
Pneumonia was treated in hospital, considering positive reports

निमोनिया समझकर अस्पताल में कर रहे थे इलाज, पॉजिटिव आई रिपोर्ट, आधे घंटे में वृद्ध महिला ने तोड़ा दम

शहडोल। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों के बीच अब संक्रमितों के मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जिले में एक के बाद एक लगातार चार मौत हुई है। ये चारों मौत शहडोल शहर में हुई है। मंगलवार को शहर के एक वृद्ध व्यापारी की मौत के बाद सख्ती बढ़ाई थी कि बुधवार को फिर एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। वृद्ध महिला पिछले कई दिनों से बीमार थी। डॉक्टर निमोनिया समझकर इलाज कर रहे थे। इसी दौरान बुधवार की दोपहर चार बजे महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, पुरानी बस्ती निवासी वृद्ध महिला को सांस लेने में तकलीफ थी। सर्दी जुकाम के साथ बुखार भी था। जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां पर डॉक्टर निमोनिया समझकर वृद्ध महिला का इलाज कर रहे थे। बाद में कोरोना से जुड़े लक्षण मिलने पर डॉक्टरों ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया था। बुधवार की दोपहर को कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इलाज शुरू होने से पहले ही वृद्ध महिला ने दम तोड़ दिया।


डॉक्टर के यहां जाता था बेटा, महिला का कई घरों में संपर्क
जानकारी के अनुसार, वृद्ध महिला के बेटे का एक डॉक्टर के घर आना जाना भी बना रहता था। इसके अलावा महिला कई घरों में जाकर काम भी करती थी। प्राथमिक संपर्क में वृद्ध महिला के घर के लोग मिले हैं। इसके अलावा द्वितीय संपर्क भी खंगाला जा रहा है। महिला के घरों के संपर्क की सूची भी खंगाली जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल लेकर जांच के लिए भेज रही है। लगातार शहर में चौथी मौत के बाद दहशत में लोग हैं।
लक्षण मिलते ही किया अलग, डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी आइसोलेट
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, महिला में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलते ही आइसोलेट कर दिया गया था। हालांकि इस बीच कई डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी वृद्ध महिला के संपर्क में रहे हैं। डॉक्टर के अलावा जिला अस्पताल के चार नर्स और दो वार्ड बॉय को आइसोलेट करते हुए सैंपल लिया गया है।
्र

संभाग में अब तक कोरोना से सात मौत की स्थिति
शहडोल:
- शहर के 76 वर्षीय वृद्ध की कोरोना संक्रमण के चलते मौत।
- शहर के बुढ़ार रोड में महिला की कोरोना से मौत। पहले निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
- शहर के पुरानी बस्ती में रेलवे कर्मचारी की मौत। मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
- शहर के पुरानी बस्ती में वृद्ध महिला की मौत। निमोनिया का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था।
उमरिया
- जिले के मानपुर में वृद्ध महिला की मौत। महिला किडनी रोग की मरीज थी।
- जिले के पठारी निवासी युवक की कटनी में कोरोना संक्रमण से मौत।
अनूपपुर
अनूपपुर के वृद्ध की कोरोना से जबलपुर में इलाज के दौरान मौत। वे पिछले कई दिनों से संक्रमित थे।

कोरोना संकट: नगर में बढते संक्रमितों पर व्यापारियों ने पांच दिनों के लिए बाजार किया बंद
व्यापारी संघ सदस्यों ने जान है जहान का तर्क देकर बनाई सहमति, दुकानें की नहीं खुली शटर
अनूपपुर। जैतहरी नगरपंचायत क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के जिले में मिले सर्वाधिक मरीजों के बाद अब व्यापारियों ने आपसी सहमति पर स्थानीय बाजार बंद करने की घोषणा कर दी। इससे पूर्व जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से बचाव और फैलाव पर अंकुश के मद्देनजर 21 अगस्त से 26 अगस्त तक धारा 144 के तहत पूर्ण लॉकडाउन करते हुए नगरीय क्षेत्र को कंटेंनमेंट जोन बनाया था। लेकिन जैसे ही प्रशासनिक आदेश समाप्ति की कगार पर पहुंचा, जैतहरी व्यापारी संघ के सदस्यों ने चर्चा पर आम सहमति बनाते हुए नगर के बाजार व दुकानों को आगामी पांच दिनों तक के लिए पूर्ण बंद रखने का ऐलान कर दिया। जिसमें 26 अगस्त की सुबह एकाध दुकानों ने जरूरत के अनुसार प्रतिष्ठान का शटर खोला, लेकिन अन्य सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानें पूरी तरह बंद रही। नगरपंचायत जैतहरी अंतर्गत लगभग 350-400 छोटी-बड़ी व्यापारिक प्रतिष्ठानें हैं। जैतहरी व्यापारी संघ अध्यक्ष अवधेश अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण का फैलाव नगरीय सहित आसपास के क्षेत्रों में तेजी हुआ है। पांच दिनों तक 30 अगस्त तक दुकानें पूर्णत: बंद रखे। फिलहाल व्यापारियों ने 26 अगस्त को अपनी दुकानों के शटर बंद रखते हुए पूर्ण बाजार बंद के संकेत दे दिए हैं।


5. कार्यालय सेनेटाइज करते कर्मी
स्वास्थ्य अधिकारी और महिला कर्मी के पॉजिटिव बाद कार्यालय सील
सभी कर्मचारियों को जांच कराने के निर्देश, कलेक्ट्रेट कॉलोनी में भी कोरोना की दस्तक
अनूपपुर। स्वास्थ्य अधिकारी और एक अन्य महिला कर्मी के जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सिविल सर्जन कार्यालय को बुधवार को सेनेटाइज करते हुए 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। साथ ही कार्यालय में कार्यरत पदाधिकारियों व कर्मचारियों को प्राथमिक स्तर पर स्वास्थ्य जांच कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान कार्यालय के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर संचालित भंडार केन्द्र सहित अन्य को भी सुरक्षा उपायों के साथ संचालित करने निर्देशित किया गया है। वहीं दूसरी ओर कलेक्ट्रेट कॉलोनी कोतमा मार्ग में भी कोरोना ने दस्तक दी है। जिसमें यहां निवासरत तीन व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इंदौर टेस्टिंग लैब से 26 अगस्त की शाम प्राप्त 440 रिपोर्ट में से 12 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। साथ ही जिला अस्पताल के ट्रू नाट मशीन में कोरोना जांच में 3 व्यक्तियों में संक्रमण पाया गया है।