8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने 30 किलो गांजा किया बरामद

सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
 hemp

Police recovered 30 kg of ganja

शहडोल। खैरहा पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर 30 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर यह कार्रवाई किया है। उक्त बात एडीजी डीसी सागर ने कंट्रोल रूप में प्रेसवार्ता में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर को खैरहा पुलिस को सूचना मिली कि स्कार्पियो क्रमांक एमपी 65 टी 0714 में गांजा अनूपपुर तरफ से लखबरिया की ओर आ रहा है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर करकटी बंगवार बाईपास चौराहा के पास धनपुरी तरफ से आते उक्त वाहन को पकड़ा। इसमें ड्राइवर सहित सात आरोपी बैठे थे। इन्हें उतारकर पूछताछ करने पर आरोपी राजेश कचेर उर्फ लाला निवासी खैरहा, शनि दीवान निवासी लखबरिया, अमित कुमार केवट निवासी भुतही टोला बुढ़ार, राहुल तिवारी निवासी सेमरा बुढ़ार, विकास जायसवाल निवासी लखबरिया, राहुल सिंह परिहार, निवासी लखबरिया एवं निखिल यादव निवासी बुढ़ार होना बताया। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी लिया तो उसमें से 30 किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपी राजेश कचेर जेल से छूटकर आया था और फिर से गांजा की तस्करी करने लगा था।


उड़ीसा से लेकर आ रहे थे गांजा
पूछताछ में आरोपी अमित कुमार केवट ने बताया कि उक्त माल उड़ीसा से अपने उक्त साथियों के साथ स्कार्पियों एमपी 65 टी 0714 एवं कार क्रमांक सीजी 10 एआर 8284 में 15-15 किलो गांजा लोड किए थे। रास्ते में कार खराब होने जाने से गाड़ी में लोड 15 किलो गांजा स्कार्पियों में लोड कर लिए थे और कार को बिलासपुर में मिस्त्री के पास बनने के लिए खड़ा कर दिए थे। कार्रवाई में निरीक्षक योगेन्द्र सिंह परिहार, समीर वारसी, विनय सिंह गहरवार, संजय जायसवाल, उप निरीक्षक उमाशंकर चतुर्वेदी, सुभाष दुबे, सउनि रजनीश तिवारी, रामराज पाण्डेय, स्वतंत्र सिंह, आरक्षक हीरा महरा, मायाराम अहिरवार, गिर्राज कंसाना, साउल मोरिस, सतीष चौरसिया, गिरीश मिश्रा, सत्यप्रकाश मिश्रा आदि की सराहनीय भूमिका रही। जिन्हें एडीजी डीसी सागर ने 30 हजार रुपए के नगद ईनाम की घोषणा की है।