
पंजीयन विभाग को लक्ष्य पूरा करने दो माह शेष, अब तक 60 फीसदी ही आया राजस्व
शहडोल. शासन से निर्धारित लक्ष्य विरुद्ध पंजीयन विभाग अब तक लगभग 60 प्रतिशत आय प्राप्त कर सका है। लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभाग के पास दो माह का समय शेष है। ऐसे में विभागीय अधिकारी रेत खदानों की स्वीकृति से होने वाली आय पर निगाहें टिकाए हुए हैं। खदानों से मिलने वाले राजस्व से विभाग लक्ष्य के करीब पहुंच जाएगा। जानकारी के अनुसार फिलहाल निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध पंजीयन विभाग 45.83 करोड़ का राजस्व प्राप्त कर पाया है। बचे हुए दो माह में दस्तावेजों व अन्य माध्यमों से पंजीयन विभाग को लगभग 26 करोड़ रुपए जमा करने होंगे। इसके लिए विभागीय अमला प्रयास में जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस वर्ष दस्तावेजों की संख्या कम होने से राजस्व आय में कमी आई है।
अभी तक 7779 दस्तावेज कम्पलीट
शासन स्तर से पंजीयन विभाग को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 71 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। वहीं जनवरी 2024 तक के लिए 53.59 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित था, जिसमें अभी तक 7779 दस्तावेजों को कम्पलीट कर 45.83 करोड़ रुपए का आय प्राप्त किया गया है। जिसमें भूमि का क्रय, विक्रय, पावर ऑफ एटर्नी, दान, लीज व अन्य माध्यमों से आय प्राप्त हुआ है। वहीं आगे का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अब माइनिंग से होने वाले राजस्व आय पर निगाहें टिकी हुई हैं।
जनवरी में हुए 1028 दस्तावेज कम्पलीट
पंजीयन विभाग को जनवरी 2024 के लिए 6.25 करोड़ का लक्ष्य दिया गया था। जिसके विरुद्ध विभाग ने 1028 दस्तावेजों को कम्पलीट कराते हुए 5 करोड़ का आय प्राप्त किया है।
अधिकारियों ने बताया कि दस्तावेजों की संख्या कम होने के कारण लक्ष्य को प्राप्त करने में समस्या आ रही है। वहीं मार्च तक लक्ष्य प्राप्ति के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
रजिस्ट्री में माहिलाओं को 3 प्रतिशत की दी जा रही छूट
पंजीयन विभाग से बताया गया कि लक्ष्य को पूरा करने अभी तक शासन स्तर से दस्तावेजों में किसी भी प्रकार की छूट व अन्य कोई योजना नहीं बनाई गई। पुराने प्रावधान के तहत महिलाओं के नाम भूमि की रजिस्ट्री होने पर शासन स्तर से 3 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
इनका कहना
वर्ष 2023-24 के लिए प्राप्त लक्ष्य को पूरा करने में अभी दो माह का समय शेष है, माइनिंग से मिलने वाले राजस्व व अन्य माध्यमों से इस वर्ष के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा।
सुनील विश्कर्मा, प्रभारी उप पंजीयक
Published on:
03 Feb 2024 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
