18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेल्फी विथ सकोरा अभियान : पक्षियों के लिए दाना पानी का कर रहे इंतजाम

अभविप ने शुरू किया अभियान: सेल्फी भेजकर दूसरों को भी कर रहे प्रेरितघर के आंगन और छत पर पक्षियों के लिए रख रहे दाना-पानी, 100 से ज्यादा सकोरे रखवाए

less than 1 minute read
Google source verification
सेल्फी विथ सकारो अभियान : पक्षियों के लिए दाना पानी का कर रहे इंतजाम

सेल्फी विथ सकारो अभियान : पक्षियों के लिए दाना पानी का कर रहे इंतजाम

शहडडोल. वर्तमान समय भीषण गर्मी से गुजर रहा है जिसका अनुभव पूरा समाज कर रहा है और यदि पर्यावरण की दृष्टि से विचार करें तो इस समय लगभग सभी छोटे-छोटे जल स्त्रोत सूख जाते हैं व पक्षियों को पीने के पानी के लिए पार्यप्त संघर्ष करना पड़ता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने एसएफडी गतिविधि माध्यम से छात्रों युवाओं व सामाजिक लोगों के बीच एक सेल्फी विथ सकोरा अभियान शुरू किया है। इस अभियान के माध्यम से लोग अपने घरों में मटके फोड़कर पुराने बर्तनों का उपयोग कर सकोरा बना कर अपने घरों के छतों पर रख रहें है एवं कई सकोरा को बांधकर पेड़ो पर लटका कर उसमें पानी भर रहे हैं । इस अभियान में छात्रों एवं युवाओं के साथ साथ सामाजिक लोगों ने भी भरपूर सहभागिता की है व सकोरा अपने घरों में रखकर पूरे ग्रीष्मकाल में प्रतिदिन सकोरा में चिडिय़ों के लिए पानी भरने व दाना रखने का संकल्प भी लिया है हम जानते हैं की वर्तमान युग सोशल मीडिया का है अत: एबीव्हीपी के कार्यकत्र्ता सकोरा में पानी रखकर उसके साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में अपलोड करके अन्य लोगों को भी इस हेतु प्रेरित कर रहे हैं । साथ ही यह अभियान पूरे ग्रीष्मकाल तक निरंतर जारी रहने वाला है। उल्लेखनीय है कि गर्मी के इन दिनो में समुचित पेयजल की व्यवस्था न होने की वजह से पक्षियों व मवेशियों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। जलस्त्रोतों का पानी या तो सूख जाता है या फिर गर्मी दिनो में बहुत नीचे चला जाता है। ऐसे में स्थिति में इन बेजुवानों की पीड़ा बढ़ जाती है। पक्षियों की इस पीड़ा को देखते हुए अभाविप ने सेल्फा विथ्थ सकारो अभियान की शुरुआत की है। जिसे लोगों का पूरा समर्थन भी मिल रहा है।