
दुकानदार को बेरहमी से पीटा, पुलिस ने कहा- रिपोर्ट लिखानी है तो पहले पीडि़त को लाओ
शहडोल. देवलोंद थाना अंतर्गत रेत कारोबार से जुड़े चार बदमाशों ने सिगरेट के पैसे मांगने के विवाद में एक दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात आरोपी विराट सिंह, संदीप सिंह, मोनू खान और पंकज वैश्य एमपीईबी कॉलोनी वार्ड नंबर एक निवासी पप्पू सोनी के एमपीईबी चौराहे स्थित किराना दुकान पर पहुंचे थे। यहां पर चारों ने सिगरेट लिया और फिर पैसे देने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दुकानदार पप्पू सोनी का चारों आरोपियों में विवाद हो गया। विवाद बढऩे पर चारों आरोपियों ने पप्पू सोनी के साथ बेरहमी से मारपीट की। लाठी-डंडे और लात घूसों से आरोपी दुकानदार को तब तक पीटते रहे, जब तक अचेत नहीं हो गया। दुकानदार के चीखने चिल्लाने पर मारपीट कर फरार हो गए। इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन पप्पू सोनी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। यहां पर इलाज शुरू होने से पहले ही दुकानदार ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के घंटों बाद पहुंची पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी विराट सिंह, संदीप सिंह, पंकज वैश्य को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी मोनू खान फरार चल रहा है। पुलिस ने फरार आरोपी मोनू खान पर दस हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है।
आरोपी दारू मुर्गा पार्टी करने गए थे। पप्पू सोनी की किराना की दुकान से सिगरेट खरीदी, बाद में पैसा देने में कहा कि घटिया सिगरेट दी है। इसी विवाद पर हमला किया और मरणासन्न छोड़ भाग गए। परिजनों ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी दी पर कोई नहीं आया। परिवार के लोग थाना देवलोंद सूचना देने गए तो मौजूद पुलिसकर्मी ने कहा कि आरोपियों को जानते हैं। वो अच्छा आदमी है। रिपोर्ट लिखानी है तो घायल को थाना लेकर आओ, तब परिजन पप्पू सोनी को देर रात थाने ले गए। थाने में बयान होते समय ही पप्पू थाने में ही गिर गया और मौत हो गई। तब मुंशी ने चिल्लाया की अस्पताल ले जाओ।
दो घंटे पड़ा रहा शव, आक्रोश बढ़ा, तब पहुंची पुलिस
बताया गया कि अस्पताल में दो घण्टे तक शव पड़ा रहा। डॉक्टर की सूचना पर भी थाने से पुलिस बल नहीं आया। आक्रोश बढऩे पर एसडीओपी और तहसीलदार आए तब थाने का बल आया। बताया गया कि आरोपी रेत के कारोबार से भी जुड़े हुए थे। पूर्व में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ झड़प मामले में भी नाम आया था।
रिपोर्ट न लिखने के आरोप निराधार हैं। थाने में दोनों पक्ष आए थे। आरोपियों का कोई पुराना रेकार्ड है तो गंभीर मामला है। आपराधिक रेकार्ड खंगाले जाएंगे। अपराध मिले तो जिलाबदर की प्रक्रिया करेंगे।
अवधेश गोस्वामी, एसपी शहडोल
Published on:
16 Oct 2021 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
