तीन अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश
कमिश्नर आरबी प्रजापति ने तीन अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश जारी करते हुए उन्हें आरोप पत्र जारी किया है। कमिनर ने सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास जिला उमरिया दिव्या गुप्ता तत्कालीन महिला और बाल विकास अधिकारी उमरिया जेपी सोनी तथा उमरिया में पदस्थ परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुरेन्द्र सदाफल को आरोप पत्र जारी किया है। कमिश्नर ने 15 दिवस के अनदर अपने बचाव में साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होने कहा है कि समयावधि में जवाब नहीं देने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बताया गया है कि तीनों अधिकारियों ने मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत गलत तरीके से चयन किया था, जिससे शासन को आॢथक नुकसान हुआ।