18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 दिन में एफओबी का फाउंडेशन तैयार किया जाए, दिसंबर तक कायाकल्प का कार्य पूर्ण हो

रेलवे जीएम ने किया शहडोल स्टेशन का निरीक्षण, रैंप व लिफ्ट पहले तैयार करने उठी मांग

2 min read
Google source verification

रेलवे जीएम ने किया शहडोल स्टेशन का निरीक्षण, रैंप व लिफ्ट पहले तैयार करने उठी मांग
शहडोल. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रेल महाप्रबंधक (जीएम) ने शुक्रवार को शहडोल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने अमृत भारत योजना के तहत किए जा रहे कायकल्प के कार्यों में लेट लतीफी को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। जीएम तरुण प्रकाश झलवारा से निरीक्षण करते हुए शाम 5.47 बजे निरीक्षण यान से शहडोल पहुंचे। इस दौरान उनके साथ बिलापुर मंडल के डीआरएम राजमल खेइवाल सहित प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। शहडोल में उन्होंने सबसे पहले स्थानीय लोगों एवं रेलवे संगठन के लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। इसके बाद प्लेटफार्म एक व दो का निरीक्षण करते हुए कायकल्प के कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने दस दिन में फाउंडेशन तैयार करने के साथ ही दिसम्बर तक कायाकल्प के कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।
शहडोल में जीएम का दौरा कार्यक्रम की जानकारी होने के बाद भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचे। सासंद प्रतिनिधि प्रकाश जगवानी ने यात्रियों की समस्याओं को लेकर मुलाकात की। उन्होंनेे रैंप निर्माण, वाशिंग पिट, प्लेटफार्म की उंचाई, शेड विस्तार, फर्श निर्माण सहित अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ, दैनिक यात्री रेल संंघ, रोटरी क्लब व अन्य संगठनों ने समस्याओं को लेकर जीएम से मुलाकात की। स्टेशन में लिफ्ट व रैंप को लेकर सभी ने मांग की।

अमृत भारत योजना के 18 कार्यों की समीक्षा

शहडोल रेलवे स्टेशन में अमृत भारत योजना के तहत 18 से अधिक कार्यों को किया जाना था। जीएम ने स्टेशन की डिजाइन को देखते हुए ठेका कंपनी के साथ एक-एक कर सभी कार्यों पर विस्तार से पूछताछ की और लेट लतीफी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जीएम ने संबंधित अधिकारियों को समय पर कार्य ूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने पूछताछ कक्ष को दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर वेटिंग हॉल को बड़ा करने निर्देशित किया। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्टेशन के बाहर बन रहे शेड को 10 दिन में पूरा करने को कहा। उन्होंने स्टेशन में सीसीटीवी लगाने के लिए ठेका कंपनी को सख्त निर्देश दिए।

जीएम ने यह भी कहा

-स्टेशन में लिफ्ट लगाए जाने की प्लानिंग चल रही है।
-एफओबी का कार्य चल रहा है, जल्द सुविधा मिलेगी।
-वाशिंग पिट लाइन बनाने की योजना नहीं है।
-रैंप का काम रेलवे के डिजाइन के अनुसार किया जा रहा है।
-शहडोल स्टेशन को एनएसजी 4 की कैटगरी का बताया और उसके अनुसार अधिक सुविधा उपलब्ध होने की बात कही।
-अमृत भारत योजना के सभी कार्य दिसम्बर तक पूर्ण होने की बात कही।