30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामुदायिक भवन व होटल का गर्माया मुद्दा, सीएमओ पर भी उठे सवाल

नालंदा होटल का पार्षदों ने मांगा हिसाब, कहा 2011 से संचालित हो रहा कहां जा रहे पैसे

2 min read
Google source verification

नालंदा होटल का पार्षदों ने मांगा हिसाब, कहा 2011 से संचालित हो रहा कहां जा रहे पैसे
शहडोल. नगरपालिका परिषद में सोमवार को संधारण सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में वार्डों के पार्षद सहित नपा अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सीएमओ उपस्थित रहे। बैठक शुरू होने से पहले ही शहर मेें मूलभूत सुविधाओं व प्रमुख मुद्दों को लेकर पार्षदों व अधिकारियों के बीच बहस शुरू हो गई। काफी देर तक बहस के बाद कुछ मुद्दों पर चर्चा हुई तो कुछ में पार्षदों की सहमति न मिलने के कारण उन्हें टाल दिया गया। बैठक में सीएमओ के कार्यप्रणाली को लेकर भी पार्षदों ने कई सवाल खड़े किए। इस दौरान कुछ पार्षद बैठक के बीच में ही उठकर चले गए।
बैठक में वर्ष 2025-26 के बजट स्वीकृति पर विचार, पिछली परिषद की बैठक कार्रवाई अनुमोदन पर विचार, स्टेडियम की राशि भुगतान निकाय निधि से किए जाने के लिए स्वीकृति पर चर्चा, मेन पावर पर चर्चा, पेयजल व्यवस्था, वर्षिक दरों के लिए निविदा आमंत्रण की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति पर विचार के अलावा बस स्टैंड नालंदा होटल के लीज नवीनीकरण को लेकर चर्चा की गई।

पार्षदों ने इन मुद्दों पर नहीं दी अपनी सहमति

बैठक में पार्षदों ने मैन पावर संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास के अनुमोदन पश्चात स्वीकृत पर अपनी सहमति नहीं दी। इसके साथ ही होर्डिंग टेंडर के प्राप्त दर पर भी चुप्पी साध ली। केनरा बैंक के लीज नवीनीकरण एवं पुनर्निर्धारण व अवधि बढ़ाने की बात को भी नपा के ऊपर ही छोड़ दिया कहा नपा इसे अपने तरीके से जैसा चाहे करे।

सामुदायिक भवन निर्माण पर दिया जोर

वार्ड 19 के पार्षद ने घरौला मेंं सामुदायिक भवन निर्माण को लेकर जोर दिया। उन्होंने कहा परिषद के पास खुद पावर है कि वह सामुदायिक भवन के लिए स्थल का चयन कर सकती है। लेकिन नपा इसके लिए पीछे हट रही है। उन्होंने कहा घरौला तालाब के पास सामुदायिक भवन का निर्माण हो जाने से स्थानीय लोगों को वैवाहिक कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों को करने में सुविधा होगी। कुछ लोगों के विरोध के कारण नपा भवन निर्माण में लेट लतीफी कर रही है जबकि नपा इसे स्वयं निर्णय लेकर करा सकती है।

नालंदा होटल का मांगा हिसाब

पार्षदों ने बस स्टैंड में संचालित नालंदा होटल के मुद्दे को बैठक में प्राथमिकता से उठाया, उन्होंने कहा कि एक हॉल को होटल बनाकर 2011 से कमर्शियल उपयोग में लिया जा रहा है। होटल से होने वाली ऑय का खर्च नपा कहां और किस चीज में कर रही है। इसका हिसाब सार्वजनिक किया जाए।

स्क्वायर फिट के हिसाब से शुल्क लिया जाए

पार्षदों ने बाणगंगा मेला मैदान में होने वाले प्राइवेट आयोजन 1 रुपए प्रति स्क्वयर फिट शुल्क निर्धारण किए जाने पर अपनी सहमति जताई है। नपा का कहना है कि मेला मैदान का उपयोग करने वाले आयोजन समिति से शुल्क के नाम पर 1 रुपए प्रति स्क्वयर फिट के हिसाब से पैसा लिया
जाएगा।