scriptएनक्यूएएस असेसमेंट टीम ने अस्पताल में 19 डिपार्टमेंट की व्यवस्थाओं का लिया जायजा | Patrika News
शाहडोल

एनक्यूएएस असेसमेंट टीम ने अस्पताल में 19 डिपार्टमेंट की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अलग-अलग राज्यों से पहुंची डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम

शाहडोलNov 08, 2024 / 12:00 pm

Kamlesh Rajak

अलग-अलग राज्यों से पहुंची डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम
शहडोल. जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं व सुविधाओं की जांच करने अलग-अलग राज्य से तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम शहडोल पहुंची है। गुरुवार से डॉक्टरों की टीम ने अस्पतला में जांच शुरू कर दी जो शनिवार तक चलेगी। जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय में एनक्यूएएस (नेशनल क्वालिटी असेसमेंट स्टैंडर्स) की टीम में राजस्थान से नेशनल असेसर डॉ. पीके बजाज, उत्तरप्रदेश से डॉ. साकेत अरोरा एवं दिल्ली एम्स से डॉ. सुमन कश्यप के माध्यम से अस्पताल के १९ डिपार्टमेंट की जांच की जाएगी।
गुरुवार की सुबह 11 बजे से तीनों असेसर अलग-अलग डिपार्टमेंट में जाकर अपने-अपने स्तर से जांच करनी शुरू की। इसमें डॉ. पीके बजाज ने सर्जिकल व आइसीयू सहित अन्य विभागों की जांच कर रिपोर्ट तैयार की। वहीं डॉ. सुमन कश्यप गायनिक डिपार्टमेंट व डॉ. साकेत अरोरा ने ब्लड बैंक सहित अन्य विभागों में पहुंचकर नर्सिंग स्टॉफ व मरीजों से बाचचीत कर सुविधाओं व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके अलावा सभी विभाग के कर्मचारियों की बैठक लेेकर आवश्यक जानकारी एकत्रित की।
10 दिनों से चल रही थी तैयारी
एनक्यूएएस असेसमेंट की टीम की आने की जानकारी अस्पताल प्रबंधन को 10 दिन पहले मिल चुकी थी। इसके बाद से अस्पताल आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई थी। गुरुवार को पहुंची टीम को अस्पताल एक दम चकाचक मिला, वार्डों में विशेष साफ-सफाई, व्यवस्थित पार्किंग, दस्तावेजों का संधारण, फुल ड्रेस में नर्सिंग स्टॉफ, व सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया गया था।
तीन दिन चलेगी जांच
सिविल सर्जन डॉ जीएस परिहार ने बताया कि एनक्यूएएस असेसमेंट की टीम जिला चिकित्सालय में तीन दिनों तक जांच करेगी। इस दौरान वह 19 डिपार्टमेंट में अलग-अलग बिन्दुओं में जांच कर रिपोर्ट तैयर करेगी। टीम अपनी-अपनी गोपनीय जांच रिपोर्ट भारत सरकार भेजेगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर सरकार अस्पताल की गुणवत्ता व व्यवस्था को देखते हुए रैकिंग तैयार करेगी। सिविल सर्जन ने बताया कि 70 प्रतिशत से अधिक व स्टैंडर्स रैकिंग आने पर 10 हजार रुपए प्रति बिस्तर के अनुसार इंसेंटिव दिया जाएगा, यानि एनक्यूएएस असेसमेंट में अगर अस्पताल स्टैंडर्स रैकिंग प्राप्त करता है तो करीब 30 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी।
इन बिन्दुओं मेंं होगी जांच
रोगी की देखभाल की गुणवत्ता।
स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और सुविधा।
अस्पताल की स्वच्छता और सुरक्षा।
दवाओं का उपयोग एवं वितरण व्यवस्था।
चिकित्सा उपकरणों की गुणवत्ता एवं उनका रखरखाव।
कर्मचारियों की योग्यता और प्रशिक्षण।
अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधा व उनके अधिकार।
आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता एवं गुणवत्ता।

Hindi News / Shahdol / एनक्यूएएस असेसमेंट टीम ने अस्पताल में 19 डिपार्टमेंट की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

ट्रेंडिंग वीडियो