
शहडोल। मध्यप्रदेश में पेट्रोल के भाव 80 रुपए के पार पहुंच गए हैं। सरकार के सेस लगाने की वजह से ये रेट और बढ़ गए हैं। प्रदेश में सबसे महंगा पेट्रोल शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले में बिक रहा है। इसके अलावा चार और जिलों में पेट्रोल के दाम 80 रुपए पहुंच गए हैं।
प्रदेश के अधिकतर जिलों में पेट्रोल के दाम 79 रुपए से अधिक हैं, एक दो दिन में यदि रेट कम नहीं हुए तो अधिकतर जिलों में पेट्रोल का ताम 80 रुपए पहुंच जाए। कुछ ही जिले ऐसे हैं जहां पेट्रोल के दाम 78 रुपए के आसपास हैं। 29 जनवरी से पेट्रोल के कामों पर सेस लगने की वजह से ये दाम और बढ़ गए हैं। उधर डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हो गई है। विगत वर्ष से तेल की कीमतों को बाजार मूल्य पर छोडऩे के बाद उम्मीद थी कि ईंधन के दामों में कमी आएगी। लेकिन प्रतिदिन बदलते पेट्रोल-डीजल के दामों लगातार इजाफा हो रहा है। जनवरी माह मे प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हुआ है और अब पेट्रोल ७७ से बढ़कर ८० रुपए के पार पहुंच गया है। इसी तरह डीजल भी ६५ से बढ़कर ७० रुपए पहुंचने के करीब है।
सरकार के किसान एजेंडे को लगेगा झटका
मंदसौर कांड के बाद सरकार जिस तरह से किसानों पर फोकस कर रही थी, पेट्रोल और डीजल के दाम बढऩे की वजह से सरकार के किसान आधारित एजेंडे को तगड़ा झटका लगेगा। अभी सिंचाई का समय चल रहा है और किसान को पंप चलाने के लिए डीजल की आवश्यकता होगी। डीजल महंगा होने की वजह से किसान की लागत बढ़ जाएगी। उधर किसान को फसल का उचित मूल्य न मिलने की वजह से भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस वजह से किसान सरकार से नाराज भी हो सकता है।
राज्य सरकार जो वेट लगा रही है, उसमें कमी करनी चाहिए। टैक्स के कारण ही पेट्रोल के दाम 80 तक पहुंच गए हैं। सरकार या तो तेल को भी जीएसटी में लाए ताकि लोगों को कुछ रियायत मिले।
शेख समी, उपभोक्ता
दस-पंद्रह पैसे प्रतिदिन पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं। उपभोक्ताओं को पता ही नहीं चला कि कब पेट्रोल के दाम 80 पर पहुंच गए हैं। इसमें हमारे जैसे आम लोगों की जेबें ही कट रहीं हैं।
विनोद कुमार यादव, उपभोक्ता
किस शहर में कितना है पेट्रोल का रेट
अनूपपुर में 80.35रुपए
शहडोल में 80.15 रुपए
रीवा में 80.30रुपए
बालाघाट में 80.15 रुपए
छिंदवाड़ा में 80.21 रुपए
भोपाल में 78.62 रुपए
रायसेन में 78.80 रुपए
राजगढ़ में 79.31 रुपए
सीहोर में 79.14 रुपए
विदिशा में 78.63 रुपए
मुरैना में 78.58रुपए
श्योपुर में 77.83रुपए
भिंड में 77.45 रुपए
ग्वालियर में 78.55 रुपए
अशोकनगर में 79.14 रुपए
शिवपुरी में 79.53 रुपए
दतिया में 78.82 रुपए
गुना में 78.15 रुपए
अलीराजपुर में 79.89 रुपए
बड़वानी में 79.73 रुपए
बुरहानपुर में 79.80 रुपए
इंदौर में 78.76 रुपए
धार में 77.50 रुपए
झाबुआ में 79.36 रुपए
खंडवा में 79.90 रुपए
खरगोन में 79.66 रुपए
जबलपुर में 78.76रुपए
कटनी में 79.46 रुपए
मंडला में 79.40 रुपए
नरसिंहपुर में 79.27 रुपए
सिवनी में 79.07 रुपए
बैतूल में 79.12रुपए
हरदा में 79.29 रुपए
होशंगाबाद में 78.78 रुपए
सतना में 79.75 रुपए
सीधी में 79.63 रुपए
सिंगरौली में 78.92 रुपए
छतरपुर में 79.43 रुपए
दमोह में 79.13 रुपए
पन्ना में 79.72 रुपए
सागर में 78.60 रुपए
टीकमगढ़ में 79.34 रुपए
उमरिया में 79.79 रुपए
आगर मालवा में 79.50 रुपए
देवास में 79.94 रुपए
मंदसौर में 79.25 रुपए
नीमच में 79.51 रुपए
रतलाम में 79.71 रुपए
शाजापुर में 79.12 रुपए
उज्जैन में 79.03 रुपए
डिंडोरी में 79.46 रुपए
(रेट वेबसाइट से लिए गए हैं, अलग-अलग कंपनियों के पेट्रोल पंपों पर मामूली अंतर हो सकता है।
)
Updated on:
29 Jan 2018 09:20 pm
Published on:
29 Jan 2018 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
