जुआरियों को पकडऩे गई पुलिस के साथ झूमाझटकी पथराव भी किया, आरोपी को छुड़ा ले गए परिजन
धनपुरी के वार्ड 20 का मामला, पुलिस ने पांच के खिलाफ मामला किया दर्ज
धनपुरी के वार्ड 20 का मामला, पुलिस ने पांच के खिलाफ मामला किया दर्ज
शहडोल. धनपुरी थाना क्षेत्र में जुआरी को पकडऩे गए पुलिस पर पथराव व झूमाझटकी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात पुलिस को जानकारी मिली कि संग्राम सिंह दफाई के पास जुआ फड़ संचालित हो रहा है। पुलिस ने दबिश देकर जुआरी वासू सिंह को पकड़ लिया। वासू के परिजन इस बात से नाराज होकर पुलिस से झूमाझटकी करते हुए वासू छुड़ाने पथराव करने लगे, इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी को चोट भी आई। रात में पुलिस किसी तरह वहां से मामला शांत कराकर वापस लौट आई, शुक्रवार की सुबह जब आरोपी के घर नोटिस तामील करने गई तो वासू ङ्क्षसह ने अपने परिजनों सहित फिर से पुलिस पर हमला बोल दिया। धनपुरी पुलिस ने वासू सिंह सहित उसकी मां जनक नंदनी, विक्रम सिंह, साक्षी सिंह व वर्षा सहित कुल पांच लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने को लेकर मामला दर्ज किया है।
थाने का किया घेराव
पुलिस पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को पूर्व नपाध्यक्ष सहित दर्जनों लोगों ने शाम को थाने का घेराव कर दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि धनपुरी पुलिस जुआ पकडऩे के नाम पर वासू ङ्क्षसह के घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की है, जिससे कुछ लोगों को चोट भी आई है। स्थानीय लोगों ने मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। थाने के सामने करीब दो घंटे तक परिजन व स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। सुरक्षा की दृष्टि से बुढ़ार थाना से टीआई व बल को भेजा गया।
इनका कहना
जुआ फड़ में पुलिस ने दबिश दी थी, भनक लगते ही बाकी जुआरी भाग गए और वासू ङ्क्षसह को पुलिस ने पकड़ लिया, इसी दौरान उसके परिजन पुलिस से झूमाझटकी करने लगे और आरोपी को छुड़ा लिया। दूसरे दिन जब पुलिस नोटिस तामील करने पहुंची पुलिस तो फिर से सभी नहे हमला कर दिया।
कुमार प्रतीक, एसपी शहडोल
Hindi News / Shahdol / जुआरियों को पकडऩे गई पुलिस के साथ झूमाझटकी पथराव भी किया, आरोपी को छुड़ा ले गए परिजन