10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

तीन नाबालिग चोर पकड़ाए, कब्जे से सात वाहन बरामद, महंगी बाइक चढऩे का था शौक

बीते तीन महीने से थे सक्रिय, पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

2 min read
Google source verification

बीते तीन महीने से थे सक्रिय, पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
शहडोल . सोहागपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन बाल अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 7 मोटर साइकल सहित कुल 10 लाख का मशरूका जब्त हुआ है। पुलिस ने बताया कि 2 अप्रेल 2025 की रात सोहागपुर निवासी नूर मोहम्मद के बाउंड्री के अंदर रखी बाइक क्रमांक एमपी 18 एमआर 3113 को बदमाशों ने पार कर दिया था, जिसकी शिकायत पीडि़त ने थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर जांच शुरू की। टीम ने संदेही एक किशोर को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक चोरी करना स्वीकार किया एवं बाइक को छत्तीसगढ़ के गौरेला में छिपाना बताया।

पेंड्रा से पुलिस ने सात बाइक किए बरामद

पुलिस ने पेंड्रा पहुंचकर तीनों आरोपियों के कब्जे से बाइक क्रमांक एमपी 18 एमआर 3113, एमपी 18 एमके 4250, एमपी 18 जेडबी 6874, सीजी 13 ए 0498 एवं तीन बिना नंबर की बाइक जब्त करते हुए कुल 10 लाख का मशरूका जब्त किया। इसमें तीन बाइक शहडोल एवं चार बाइक अनूपपुर व पेंड्रा से चोरी करना बताया।

एक बाइक में लगा दी थी आग

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी कक्षा 9 वीं एवं 10 वीं के छात्र हैें, पढ़ाई के दौरान ही उन्हें महंगी बाइक चढऩे का शौक हुआ और गिरोह बनाकर सबसे पहले पेंड्रा से दो बाइक चोरी की। बाइक पसंद नहीं आई तो कुछ दिन बाद अनूपपुर से तीन बाइक चोरी की, जिसे ले जाते समय एक खराब हो गई तो रास्ते में ही आग के हवाले कर दिया। इसके बाद शहडोल से बीते डेढ़ महीने में तीन बाइकों की चोरी की थी। पुलिस ने बताया कि यह चोर गिरोह बीते 2-3 महीने से सक्रिय था। पांच दिन पहले शहडोल से बाइक चोरी करते समय रात की गश्ती में ट्रैस हो गया था। सभी को रीवा बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।