19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिरयानी दुकानें लगाने को लेकर बवाल

मौके पर पहुंची एक दर्जन से अधिक पुलिस

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shahdol Online

Sep 29, 2015

balaghat

balaghat

शहडोल। धनपुरी नगर के गोल बाजार में अंडा बिरयानी ठेला लगाने की बात को लेकर दुकानदार और स्थानीय लोगों के साथ झड़प हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में विवाद बढऩे लगा और मारपीट शुरू हो गई। वारदात सोमवार की शाम लगभग 6 बजे की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर रवाना किया गया। पुलिस ने बताया कि गोल बाजार में पिछले काफी समय से अण्डा बिरयानी की दुकानें लग रही थी। जहां पर रात के समय आसामाजिक तत्वों का जमघट लगना शुरू हो जाता था। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने 22 सितंबर को पुलिस और प्रशासन से लिखित शिकायत की थी। इसके साथ ही उक्त स्थल से दुकानें हटाने के लिए मांग की थी। जिसके बाद नपा और दुकानदारों के साथ बैठक हुई।

जिसमें निर्णय लिया गया था कि बिरयानी दुकानों को इमामबाड़ा में लगाया जाएगा, लेकिन गणेश चतुर्थी के बाद कई आसामाजिक तत्व गोल बाजार में पहुंचकर बिरयानी सेंटर लगाने को लेकर अड़े रहे। देखते ही देखते स्थानीय लोगों के साथ विवाद शुरू हो गया, तभी बचाव में आए एक पूर्व नेता को भी स्थानीय लोगों ने जमकर पीट दिया। हालांकि मौके पर सूचना मिलते ही पुलिस बल भेज दिया गया है। जिससे कोई अप्रिय घटना न हो।

इस संबंध में मेरे संज्ञान में जानकारी आई थी। मौके पर तुरंत पुलिस बल रवाना कर दिया गया, जिससे कोई अप्रिय स्थिति न हो। स्थानीय लोगों को समझाइश दी गई है।
सुशांत कुमार सक्सेना, एसपी शहडोल