शहडोल

वृद्धा आश्रम में मनाया गया वैश्य दिवस

महिलाओं ने पेश किया भजन कीर्तन

less than 1 minute read
Vaishya day celebrated in old age Ashram

शहडोल। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश महिला इकाई शहर के द्वारा गुड़ी पडवा वैश्य दिवस वृद्धा आश्रम में धूमधाम से मनाया गया। वैश्य महिला इकाई सम्भागीय अध्यक्ष शशि गुप्ता एवं जिलाध्यक्ष आरती गुप्ता के नेतृत्व में सभी महिला पदाधिकारियों ने गुडी पडवा हिन्दू नव वर्ष तथा वैश्य दिवस पर वृद्धा आश्रम में शानदार भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में वैश्य बहनो ने शिरकत की। वृद्धा आश्रम में महिलाओ ने रामायण कीर्तन कर वृद्धों से कुशलक्षेम पूछी तथा उनके साथ काफी समय व्यतीत कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष अलका गुप्ता, तहसील अध्यक्ष अंजना गुप्ता, अंजु झवेरी, आशा अग्रवाल, वर्षा गर्ग, मीनाक्षी गुप्ता, ज्योति गुप्ता, ललिता गुप्ता, सीता गुप्ता शोभना गुप्ता, ममता गुप्ता, करूणा, वन्दना सहित बड़ी संख्या में वैश्य महिलाएं उपस्थित रही।

नवरात्र पर मनोज टीवीएस में दिखा उत्साह
शहडोल। चैत्र नवरात्र पर्व के अवसर पर मनोज टीवीएस शोरूम में नवरात्र पर्व पर ग्राहकों के लिए विशेष उपहार योजना चलाई गई। जिसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है। उपहार योजना का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में ग्राहक मनोज टीवीएस शोरूम पहुंचे । डायरेक्टर राजेश गुप्ता, मनोज गुप्ता व योगेश गुप्ता ने बताया कि नवरात्र के सप्तमी तक मनोज टीवीएस के करीब 115 गाडिय़ों की बिक्री की जा चुकी है। वही करीब ढाई दर्जन गाडिय़ो की बुकिंग की जा चुकी है। नवरात्र के दौरान प्रत्येक टीवीएस वाहन की खरीदी पर एक आर्कषक उपहार प्रदान किया जा रहा है।

Published on:
14 Apr 2019 07:05 am
Also Read
View All

अगली खबर