मामला थाना निगोही के बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर का है। जहां थाना सदर बाजार क्षेत्र के ओसीएफ कॉलोनी में रहने बाले लालबहादुर एक बिजनिसमैन हैं। आज दोपहर जब लालबहादुर बैंक के गेट के बाहर बाइक खड़ी करके बैंक में पैसे जमा करने के लिये गये इस दौरान पहले से घात लगाये बैठा चोर दो मिनट में बाइक ले कर रफूचक्कर हो गया। बाइक गायब होने के बाद तलाश करने पर सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि बाइक पलक झपकते मास्टर चाबी लगाकर चोरी कर ले गया। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।