शाजापुर

12वीं फेल को भी अच्छी नौकरी, ट्रेनिंग में ही हर माह मिलेंगे 8 हजार रुपए

10वीं पास को भी गजब की नौकरी, पहले सिखाएंगे काम, फिर मिलेगा रोजगार  

less than 1 minute read
Jun 17, 2023
10वीं पास को भी गजब की नौकरी

पीयूष भावसार, शाजापुर. जो स्टूडेंट 12वीं में फेल होने के बाद रोजगार की तलाश में इधर उधर भटकते हैं उनके लिए अच्छी खबर है। अब सरकार उन्हें भी रोजगार देने जा रही है। ऐसे युवाओं को अच्छी नौकरी मिल सकेगी। स्किल इंडिया के तहत स्कूल शिक्षा विभाग सीखो-कमाओ योजना में 12वीं में फेल हो चुके युवाओं को पहले प्रशिक्षण देगा और उसके बाद रोजगार का मौका भी देगा। इतना ही नहीं, युवाओं को ट्रेनिंग में ही हर माह 8 हजार रुपए मिलेंगे।

यह नवाचार सफल रहा तो इसे पूरे प्रदेश में लागू होगा। इसके लिए शुजालपुर में विद्यार्थी रोजगार कार्यक्रम हो रहा है। इसके बाद जिले की अन्य विधानसभाओं में आयोजन होगा। 12वीं में फेल होने वालों को आजीविका चलाने के लिए अवसर देने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग का विद्यार्थी रोजगार कार्यक्रम शुजालपुर में 18 जून को होगा। इसके बाद कालापीपल, शाजापुर विधानसभा में यह प्रयोग होगा।

यहां 10वीं, 12वीं पास, आइटीआइ, डिप्लोमा की योग्यता वाले तो शामिल हो सकते हैं, लेकिन विभाग 12वीं फेल को भी शामिल करेगा। इसमें कंपनियां फेल छात्रों का चयन करेंगी। प्रशिक्षण व फिर नौकरी देगी।

ट्रेनिंग के दौरान 8 हजार प्रतिमाह:
चयनित बेरोजगारों को संबंधित कंपनी 3 से 6 माह प्रशिक्षण देगी। इस दौरान 8 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। यहां प्रशिक्षण लेने के बाद जो नौकरी करना चाहेंगे, उन्हें नौकरी और नौकरी न करने वाले रोजगार कर सकेंगे।

शाजापुर के जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे बताते हैं कि 18 जून को शुजालपुर में विद्यार्थी रोजगार कार्यक्रम होगा। उत्तीर्ण विद्यार्थियों को तो अवसर मिलेगा, लेकिन पहली बार 12वीं में अनुत्तीर्ण लोगों को भी रोजगार के लिए प्रशिक्षण व फिर रोजगार भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि में संबंधितों को निर्धारित राशि मिलेगी। नवाचार की शुजालपुर से शुरुआत हो रही है। इसके बाद जिले की अन्य विधानसभा में आयोजन होगा।

Published on:
17 Jun 2023 12:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर