29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रेकिंग : नागदा एसडीएम रहीं ऋजु बाफना होंगी शाजापुर की नई कलेक्टर

वर्तमान में नरसिंहपुर कलेक्टर हैं

2 min read
Google source verification
ब्रेकिंग : ऋजु बाफना होंगी शाजापुर की नई कलेक्टर

वर्तमान में नरसिंहपुर कलेक्टर हैं

शाजापुर की नई कलेक्टर ऋजु बाफना होंगी। वर्तमान में वे नरसिंहपुर कलेक्टर हैं। 2014 की आइएएस बाफना उज्जैन जिले में 2017 में नागदा एसडीएम भी रह चुकी हैं। नई नियुक्ति शाजापुर के वर्तमान कलेक्टर किशोर कन्याल को राज्य सरकार के हटाने के बाद की गई है।

बता दें, ट्रक ड्राइवर से उसकी औकात पूछने वाले शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को राज्य शासन ने बुधवार सुबह पद से हटा दिया। उनकी जगह बाफना को भेजा गया है। इधर मामले पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि मनुष्यता के नाते हमारी सरकार में ऐसी भाषा और व्यवहार स्वीकार नहीं है। ऐसी भाषा का उपयोग करने वाले अधिकारी को मैदान में रहने का अधिकार नहीं है। चाहे वो कितना भी बड़ा अधिकारी ही क्यों न हो।

नागदा एसडीएम रह चुकी हैं बाफना
2014 की आइएएस ऋतु बाफना 2017 में नागदा एसडीएम रह चुकी हैं। इस दौरान उनका शाजापुर एएसपी रहीं ज्योति ठाकुर से रेस्ट हाउस के कमरे को लेकर विवाद हुआ था जो उस काफी चर्चा में रहा था।

बैठक में मंगलवार को यह हुआ था
बता दें, कलेक्टर किशोर कन्याल ने मंगलवार को बस और ट्रक ड्राइवर्स के साथ बैठक में अपना आपा खो दिया था। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी हालत में कोई भी कानून हाथ में नहीं ले। इस पर वाहन चालक ने सिर्फ इतना कहा कि साहब ठीक से बोलो। इस पर कलेक्टर भड़क गए थे और आग-बबूला होकर बोले, मैंने कहा उसमें गलत क्या है। समझ क्या रखा है, क्या करोगे तुम, तुम्हारी औकात क्या है। इस पर वाहन चालक ने कहा कि साहब हमारी यही तो लड़ाई है कि हमारी कोई औकात नहीं है। इस पर कलेक्टर ने कड़े शब्दों में कहा, लड़ाई ऐसे नहीं होती है। कोई भी कानून अपने हाथ में न लें।

बैठक के बीच ठीक से बोलने का आग्रह करने वाले वाहन चालक को बैठक के बाद कलेक्टर किशोर कन्याल और एसपी यशपालसिंह राजपूत ने अलग से बुलाकर समझाइश दी थी। इसके बाद देर रात कलेक्टर ने स्पष्टीकरण दिया कि किसी को ठेस पहुंचाने का उद्देश्य नहीं था। कलेक्टर बोले कि वाहन चालक गलत बात कर रहा था।