शुजालपुर. गोवंश की हत्या से जुड़े चार आरोपियों के मकान मंगलवार को प्रशासन द्वारा तोड़े गए, बता दे 18 अगस्त को इस मामले में प्रकरण दर्ज किया गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही पांच आरोपीयों पर रासुका की कार्रवाई भी प्रशासन पूर्व में कर चुका है। मंगलवार को सुबह जिला मुख्यालय शाजापुर सहित विभाग शुजालपुर के सभी थानों से बड़ी संख्या में पुलिस बल खेड़ी मंडल खां गांव पहुंचा प्रशासन ने गांव की सीमा को सील करते हुए गोवंश वध से जुड़े आरोपी राजा, मुस्ताक, बबलू का मकान तोड़ दिया। साथ ही गांव में एक अन्य अतिक्रमण मिलने पर हमीद पिता भूरे खां के मकान को भी जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया। अधिकारी का कहना था कि ग्राम आबादी की जमीन पर कब्जा कर इन लोगों ने मकान बनाया था। घटनास्थल पर अनुविगागीय अधिकारी राजस्व सत्येंद्र सिंह व एसडीओपी शुजालपुर सहित विभिन्न स्थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे।
यह है पूरा मामला
पुलिस सिटी ने मुखबिर की सूचना पर 18 अगस्त को थाना क्षेत्र के खेड़ीमंडल खां स्थिति एक घर से गौवंश का मांस बरामद किया था। बताया जाता है कि गांव के सरपंच सहित सात लोगों ने गोवंश का वध किया था, जिसको खाने के लिए काटा गया था। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया थौ और शेष आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गए थे।
पुलिस को सूचना मिली थी कि सलीम पिता वजीर खां निवासी खेड़ीमंडल खां अन्य लोगों के साथ मिलकर घर के पीछे गोवंश काट रहा है। इस पर पुलिस पहुंची और आड़ से देखा तो 5-6 व्यक्ति हथियार लेकर कुछ काट रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी की तो सभी ने दौड़ लगा दी। हालांकि सलीम (65) पिता वजीर खां निवासी ग्राम खेड़ीमंडल खां पकड़ा गया। मौके पर गौवंश के कटे मांस के के टुकडे़ वजन करीबन 20 किलो एवं लोहे का एक छुरा सलीम के हाथ में मिला था। सलीम ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि खाने के लिए गाय के बछड़े को मैंने व मेरे लड़के मुस्ताक, फूल खां, बबलू, साहिर पिता रमजान खां, राजा खां, अमजद पिता सरफ राज ने मिलकर छुरे व लोहे की कुल्हाड़ी से काटा था। हमारे साथ वर्तमान सरपंच वहीद पिता उमराव भी मौके पर था जो पुलिस को देखकर भाग गया। पुलिस ने आरोपियाें के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया था।