शाजापुर. जिलेभर में चल रहे शासकीय प्रावि का वैसे तो समय सुबह साढ़े 10 से शाम 5 बजे तक का है, लेकिन जिला मुख्यालय पर ही एक शासकीय प्रावि एेसा है जिसमें सुबह और दोपहर दो शिफ्ट में कक्षाएं लग रही हैं। खास बात यह है कि इस स्कूल भवन में लगने वाले एक स्कूल का स्वयं का भवन भी है, लेकिन वो वीरान है। इस बारे में जिलाधिकारी भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे।